सोनीपत | शहर के हलवाई हट्टा में करंट लगने से आरके ज्वेलर्स संचालक की मौत हो गई। ज्वेलर्स को करंट लगा हुआ देखकर पत्नी ने परिचितों को सूचना दी। मृतक तीन बच्चों का पिता था। अचानक से हुई घटना से सब स्तब्ध हैं। पुलिस ने मशीन में करंट आने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। राजकुमार निवासी शहर के हलवाई हटा का रहने वाला था। राजकुमार हलवाई हट्टा में ही अपना आभूषण काम करता था। पुलिस को परिजनों ने बताया कि राजकुमार दुकान पर मशीन पर काम कर रहा था। अचानक से उसके पैर पर करंट लगा । राजकुमार की पत्नी निशा ने उसे देखा तो तुरंत लोगों को सूचना दी। इसके बाद राजकुमार को मशीन के पास से हटाया गया। जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया, उसकी मौत हो चुकी थी। राजकुमार की मौत ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया है। राजकुमार के तीन बच्चे हैं। अस्पताल आए लोगों ने बताया कि घटना से वह बेहद दुखी हैं। मशीन पर वह अकसर काम करता रहता था, अचानक से मशीन में करंट कैसे बना कुछ समझ नहीं आ रहा। करंट पैर पर लगा। सिविल लाइन थाना प्रभारी कर्मजीत ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक को करंट लगा। घटनास्थल की जांच की जा रही है।
Check Also
Close



