AdministrationBreaking NewsPatriotismPoliticsSonipatखरखौदाबीजेपी

77वें गणतंत्र दिवस पर खरखौदा में विधायक पवन खरखौदा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

खरखौदा स्थित नई अनाज मण्डी में पूर्ण गरिमा व धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

-जोशिली परेड की सलामी लेते हुए विधायक पवन खरखौदा ने किया परेड का निरीक्षण

– सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने समारोह स्थल को देशभक्ति के रंग से किया सराबोर

खरखौदा (सोनीपत), 26 जनवरी। विधायक पवन खरखौदा ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में देश की आन-बान-शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुए खरखौदा वासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों व वीर शहीदों की कुर्बानियों की बदौलत ही आज हम स्वच्छं हवा में श्वांस ले रहे हैं।

खरखौदा स्थित नई अनाज मण्डी में उपमण्डल स्तरीय 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विधायक पवन खरखौदा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। इस अवसर पर उन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन किया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के साथ हमारे देशभक्तों के त्याग और बलिदान की एक लंबी गौरवगाथा जुड़ी हुई है। देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्र पिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने लम्बा संघर्ष किया।

विधायक ने कहा कि आजादी की लड़ाई में हरियाणा प्रदेश का भी अहम योगदान रहा है। आज भी हरियाणा के नौजवान सेना में भर्ती होना अपनी शान समझते हैं। यही कारण है कि आज भारतीय सेना का हर दसवां जवान हरियाणा से है। हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के कठोर संघर्ष से हमें आजादी मिली तो वहीं दिन-रात मुस्तैदी से देश की सीमाओं की निगहेबानी करने वाले वीर सैनिकों के कारण हमारी यह आजादी सुरक्षित है। आज पूरा देश उनका ऋणी है।

उन्होंने कहा कि हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवश्य जता सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वाले वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ। इस दिशा में हमने सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग का गठन किया है। युद्ध के दौरान शहीद हुए हरियाणा के सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों के जवानों तथा अग्निवीरों की अनुग्रह राशि एक करोड़ रुपये कर दी गई है। अग्निवीरों के लिए सीधी भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा हरियाणा सरकार द्वारा 1984 के दंगा पीडि़तों के आश्रितों को सरकारी नौकरियां देने की प्रक्रिया शुरू की गई हैं। अब तक शहीदों के 418 आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरियां भी प्रदान की गई है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

उन्होंने कहा कि आज जनता और सरकार का सीधा संपर्क है। हमने प्रशासन में मानव हस्तक्षेप को न्यूनतम करने के लिए आई.टी.का बड़े पैमाने पर सफल प्रयोग किया है। आज हर सरकारी योजना को पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे ही गरीब की बेटी की शादी का 71 हजार रुपए शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की 3200 रुपये की मासिक पेंशन, बी.पी.एल. कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ, किसानों को उनकी फसल का भुगतान कम्प्यूटर की एक क्लिक से सीधे लाभपात्रों के खाते में पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि किडनी रोग से पीडि़त रोगियों को सभी सरकारी अस्पतालों एवं मेडिकल कालेजों में निशुल्क डायलिसिस की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। आयुष्मान भारत चिरायु योजना के तहत 70 साल से अधिक बुजुर्गो को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। गरीब परिवारों के लिए आवागमन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हैप्पी योजना शुरू की है जिसके तहत हरियाणा रोडवेज की बसों में एक हजार किलोमीटर तक की सालाना यात्रा निशुल्क प्रदान की जा रही है।

विधायक ने कहा कि हर गरीब के सिर पर छत मुहैया करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण तथा शहरी योजना तहत 98 हजार 860 मकान दिए हैं, जबकि 49 हजार 670 मकान निर्माणाधीन हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 14 शहरों में 15 हजार 256 गरीब परिवारों को एक-एक मरला के प्लाट दिए जा चुके हैं तथा 16 शहरों में 15 हजार 251 प्लाटों की बुकिंग प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है तथा शीघ्र लाभार्थियों को प्लाट ड्रॉ के माध्यम से दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत दो चरणों में 50-100 वर्ग गज के 12,031 प्लाट दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र में ई-गवर्नेस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। जिस प्रकार, परिवार पहचान पत्र के डेटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे मिल रहा है। उसी प्रकार, कृषि क्षेत्र में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल बनाकर किसान कल्याण की अनेक योजनाओं को इससे जोड़ा गया है।

उन्होंने कहा कि 24 फसलों की खरीद कर बिक्री की राशि सीधे 48 घण्टे में किसानों के खाते में भेजी जा रही है। किसानों को 415 रुपए प्रति क्विंटल तक गन्ने का भाव दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री किसान खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत 5 लाख रुपए तक की राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि फसल खराबे का मुआवजा, भावांतर भरपाई की राशि, मेरा पानी- मेरी विरासत, धान की सीधे ही बिजाई की प्रोत्साहन राशि आदि इस पोर्टल के माध्यम से किसान के खाते में भेजी जाती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 20.17 लाख किसानों को 21 किस्तों में 7234 करोड़ रुपए प्रदान किए जा चुके है। देशी गाय की नस्लों के सुधार एवं विकास के लिए गोकुल ग्राम की स्थापना की गई है।

इस दौरान विधायक पवन खरखौदा ने समारोह के दौरान युद्ध वीरांगनाओं और शहीदों के आश्रितों को सम्मानित किया। इस दौरान पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, प्रताप वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, गुरूकुल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल मटिण्डू, कल्पना चावला विद्यापीठ, शंभू दयाल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल खाण्डा के बच्चों ने देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनोहारी प्रस्तुतियां दी, इसके उपरांत विधायक ने विभिन्न विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया

इस मौके पर एसडीएम निर्मल नागर, न्यायाधीश सूर्य कर्ण चौधरी, एसीपी राजदीप मोर, नगरपालिका खरखौदा के चेयरमैन हीरालाल इंदौरा, नायब तहसीलदार अचिन कुमार, बीडीपीओ सुरेन्द्र आर्य, खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राठी, सीडीपीओ नीलम सहित अनेक विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button