AdministrationBreaking NewsPatriotismSonipat

77वें गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल में उपायुक्त सुशील सारवान ने पुलिस लाइन में फहराया तिरंगा

परेड कमांडर एसीपी निधि नैन के नेतृत्व में पुलिस के जवानों के साथ विद्यार्थियों ने की परेड

-देशभक्ति के संदेश के साथ सांस्कृतिक समृद्घि दर्शाते कार्यक्रमों की दी मनोहारी प्रस्तुतियां

सोनीपत,(अनिल जिंदल) 24 जनवरी। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल में उपायुक्त सुशील सारवान ने पुलिस लाइन में बतौर मुख्यातिथि तिरंगा फहराते हुए राष्ट्रीय पर्व की अग्रिम बधाई दी। उन्होंने कहा कि हर देशवासी को राष्ट्रीय पर्व में देशभक्ति के जज्बे के साथ हिस्सा लेते हुए अपने वीर स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को स्मरण करना चाहिए। उन्होंने कहा जो बच्चा इस कार्यक्रम में भाग ले रहा है वो पूरे आत्मविश्वास के साथ बेहतरीन प्रस्तुतियां दें। मैं खुद को गर्वानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम में परेड निरीक्षण करने और मुख्यातिथि बनने का मौका मिला है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपरांत उपायुक्त ने परेड का निरीक्षण किया, जिसके पश्चात परेड कमांडर एसीपी निधि नैन के नेतृत्व में पुलिस के महिला-पुरुष तथा होमगार्ड के जवानों ने विद्यार्थियों के साथ मार्च पास्ट किया। सबसे आगे हरियाणा पुलिस महिलाओं की टुकड़ी, उसके पश्चात हरियाणा पुलिस पुरूषों की टुकड़ी, होमगार्ड, एनसीसी की यूनिट, हिंदुस्तान गल्र्स गाइड व स्काऊट की टुकडिय़ां, रैडक्रॉस की टुकड़ी कदम से कदम मिलाती नजर आई। गोल्डन हैरियर स्कूल के बैंड की मधुर व जोशिली धुनों पर सबने परेड करते हुए बुलंद भारत की तस्वीर उकेरी।

परेड के उपरांत पीटी-शो का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसके पश्चात देशभक्ति के संदेश के साथ सांस्कृतिक समृद्घि लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियां दी गई। इसकी शुरुआत राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल मॉडल टाउन ने अपनी बेहतरी प्रस्तुति के साथ की, इसके पश्चात दा स्प्रींक इरा पब्लिक स्कूल, रूचि स्पेशन स्कूल, ब्राईट स्कोलर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुरथल अड्डा की टीमों ने देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति व देशभक्ति पर आधारित अपनी बेहतरीन व दमदार प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। अंत में जानकीदास पब्लिक स्कूल के बच्चों ने राष्टगान गाया।

इस दौरान पुलिस आयुक्त ममता सिंह, डीसीपी परबीना पी, एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र, नगराधीश डॉ अनमोल, जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया, तहसीलदार कीर्ति, डा. सुभाष सिसोदिया आदि अधिकारी-कर्मचारी तथा शिक्षकगण मौजूद थे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button