देश की आन—बान—शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुए विधायक निखिल मदान ने दी 77 वे गणतंत्र दिवस की बधाई
देशभक्तों के लंबे संघर्ष, त्याग व शहादत से मिला हमें गणतांत्रिक भारत : विधायक निखिल मदान


देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने जगाई लोगों के दिलों में देशभक्ति की ज्वाला
गोहाना(सोनीपत), 26 जनवरी। सोनीपत विधायक निखिल मदान ने बतौर मुख्य अतिथि शहीद मदन लाल धींगड़ा स्टेडियम स्थित मिनि स्पोर्टस कॉपलेक्स में आयोजित उपमण्डल स्तरीय 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में देश की आन-बान-शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुए गोहानावासियों को बधाई दी। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देशभक्तों के लंबे संघर्ष, त्याग व शहादत की बदौलत हमें गणतांत्रिक भारत मिला है, जिसकी एकता एवं अखंडता बनाये रखते हुए सुरक्षा का दायित्व अब हमारा है।
तिरंगा फहराने से पहले विधायक निखिल मदान ने समता चौक पर पहुंचकर वीर-शहीदों को स्मरण करते हुए पुष्प चक्र अर्पित किया। उपमण्डल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित आम जनमानस व अधिकारियों तथा कर्मचारियों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि 1950 में आज ही के दिन हमने विश्व का सबसे बड़ा, विस्तृत एवं बेहतरीन संविधान अपनाया था। आज पूरा विश्व हमारी सफल, सशक्त एवं परिपक्व लोकतांत्रिक प्रणाली से प्रभावित है। आज का दिन इस पवित्र दस्तावेज के प्रति अपने विश्वास व प्रतिबद्धता को दोहराने का दिवस है, जिसने भारत को उदीयमान शक्ति बनाया है। हिंदुस्तान आज एक ऐसा देश है जो विज्ञान, तकनीक तथा इनोवेशन सरीखे क्षेत्रों में अग्रणी रूप से उभर रहा है और जिसकी आर्थिक सफलता विश्व के लिए उदाहरण का काम कर रही है।
विधायक ने कहा कि उन्होंने कहा कि इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। आज इस अवसर पर, मैं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन करता हूँ, जिनकी बदौलत ही भारत आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र व गणराज्य देश कहलाता है।
उन्होंने कहा कि आज हम संविधान में दिए गए जिन हकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे डा. अंबेडकर जी की ही देन है। वोट देने का जो अधिकार आज देश में किसी अमीर को है, वही अधिकार एक गरीब व्यक्ति को भी है। हमारे संविधान में समाज के कमजोर वर्गों, पिछड़े लोगों और अनुसूचित जाति के लोगों के उत्थान के लिए जो व्यवस्थाएं की हैं वह भी बाबा साहेब की देन है। उन्होंने भारत के संविधान का मसौदा तैयार करते समय ऐसे भारत की कल्पना की थी, जहां सभी लोग खुश हों, सभी को इंसाफ मिले और सभी को बराबर के हक मिलें। देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, लाला लाजपत राय, सरदार बल्लभ भाई पटेल, डॉ राजेन्द्र प्रसाद जैसे महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों ने कड़ा संघर्ष किया।
विधायक निखिल मदान ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद से ही भारत दुनिया में एक बड़ी ताकत के तौर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा है। इसका श्रेय हमारे देश के मेहनती किसान-मजदूरों, कुशल कारीगरों, महान वैज्ञानिकों और जननेताओं को जाता है, जिन्होंने दिन-रात एक करके इस देश को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया।आज देश ने सिर्फ मिसाईलें ही नहीं बनाई, बल्कि चन्द्रयान, सूर्ययान और मंगलयान जैसे मिशन भी सफलतापूर्वक पूरेकिए हैं।भारत चन्द्रमा के दक्षिणी धुव्र पर चन्द्रयान 3 उतारने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। देश की प्रगति के इस सफर में हरियाणा का भी महत्वपूर्ण योगदान है।स्वतन्त्रता आन्दोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले हरियाणावासियों की याद में अम्बाला में स्वतन्त्रता संग्राम स्मारक बनकर तैयार हो गया है।इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य एवं खेलों में भी हमने नई ऊँचाइयों को छुआ है।आज हमारी विभिन्न नीतियों और योजनाओं का देश के दूसरे राज्य अनुसरण कर रहे हैं।
उन्होनें कहा कि आज भी हरियाणा के नौजवान सेना में भर्ती होना अपनी शान समझते हैं।यही कारण है कि आज भारतीय सेना का हर दसवां जवान हरियाणा प्रदेश से है। इस दिशा में सरकार द्वारा सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग का गठन किया है। युद्ध के दौरान शहीद हुए हरियाणा के सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों के जवानों तथा अग्निवीरों की अनुग्रहराशि एक करोड़ रुपये कर दी गई है।अग्निवीरों के लिए सीधी भर्ती में 10 प्रतिशतआरक्षण का प्रावधान किया गया है।अब तक शहीदों के 418 आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरियां भी प्रदान की गई है। सरकार ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए प्रदेश के सभी परिवारों का पहचान पत्र बनाया, जिससे जरूरतमंद परिवारों को घर बैठे ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। हर सरकारी योजना को बिना भेदभाव से लागू किया जा रहा है, गरीब मजदुर किसान को हर योजना का लाभ सीधा उनके खाते में दिया जा रहा है।
उन्होनें कहा कि गरीब की बेटी की शादी में 71 हजार रुपए का कन्यादान। बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की 3200 रुपये की मासिक पेंशन, बी.पी.एल. कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ, किसानों को उनकी फसल का सीधा खाते में भुगतान, किडनी रोग से पीड़ित रोगियों को सभी सरकारी अस्पतालों एवं मेडिकल कालेजों में निशुल्क डायलिसिस की सुविधाएं। आयुष्मान भारत चिरायु योजना के तहत 70 साल से अधिक बुजुर्गो को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य लाभ, गरीब परिवारों के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों में एक हजार किलोमीटर तक की निशुल्क सालाना यात्रा के लिए हैप्पी कार्ड योजना शुरू की है। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण तथा शहरी योजना तहत गरीबों को लगभग एक लाख मकान दिए हैं, जबकि लगभग पचास हज़ार मकान निर्माणाधीन हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 14 शहरों में 15,256 गरीब परिवारों को एक-एक मरला के प्लाट दिए जा चुके हैं। 16 शहरों में 15,251 प्लाटों की बुकिंग पूरी की जा चुकी है और जल्द ही लाभार्थियों को ड्रॉ के माध्यम से प्लाट दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत दो चरणों में 50-100 वर्ग गज के 12,031 प्लाट दिए गए हैं।
मुख्यातिथि ने कहा कि हर गरीब को राशन मिलने में परेशानी न हो, इसके लिए राशन बांटने की व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है। गरीब परिवारों के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने के लिए चिराग योजना चलाई गई है। कौशल रोजगार निगम के माध्यम से कर्मचारियों की भर्ती में भी गरीब परिवारों के युवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके अलावा निगम के माध्यम से लगे कर्मचारियों की नौकरियां सुरक्षित करने का प्रावधान किया गया है। एमएसपी पर सभी 24 फसलों की खरीद कर सीधे 48 घण्टे में किसानों के खाते में राशि भेजी जा रही है। किसानों को 415 रुपए प्रति क्विंटल तक गन्ने का भाव दिया जा रहा है। इसके अलावा फसल खराबे का मुआवजा, भावांतर भरपाई की राशि, मेरा पानी- मेरी विरासत आदि योजनाओं की राशि इस पोर्टल के माध्यम से किसान के खाते में सीधी भेजी जाती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 20.17 लाख किसानों को 21 किस्तों में 7234 करोड़ रुपए प्रदान किए जा चुके है। खेतों में पराली जलाने की समस्या से निपटने के लिए कैथल, कुरूक्षेत्र व फतेहाबाद में बायोगैस परियोजनाएं स्थापित की हैंजिनसे 49.8 मैगावाट बिजली उत्पन्न हो रही है। पराली प्रोत्साहन योजना के तहत किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए 412 करोड़ रुपए से अधिक की राशि वितरित की गई है। राज्य में एक लाख 54 हजार 985 एकड़ से ग्रस्त एवं लवणीय भूमि का सुधार किया गया है। राज्य की 330 गौशालाओं में 2.0 मैगावाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट लगाए जा रहे है। इसके अलावा 430 मैगावाट क्षमता के जमीन आधारित सोलर पावर प्रोजैक्ट स्थापित किए गए हैं।
विधायक निखिल मदान ने कहा कि कृषि भूमि पट्टा एक्ट लागू करके पट्टेदार किसानों और भू-मालिकों के बीच विश्वास बहाल किया है। इससे शामलात भूमि पर 20 वर्षों से काबिज पट्टेदारों को उनका मालिका ना हक दिलाने का काम किया है। पंचायती भूमि पर बने 500 वर्ग गज तक के मकानों पर काबिज लोगों को भी मालिकाना हक दिलवाया गया है। दैनिक मजदूरों के लिए 54 बेहद सस्ती भोजन कैंटीन व 71 मोबाईल फूड वैन के माध्यम से 10 रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध करवाया जाता है।हरियाणा के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए सभी उद्योगपतियों को प्रमाणपत्र, लाइसेंस और अनुमति एक ही छत के नीचे देने का कार्य किया जा रहा है। आज हरियाणा में निवेशकों को सेवाएं ऑनलाइन प्रदान की जा रही हैं। आज हरियाणा देश-विदेश के निवेशकों की पहली पसंद बनकर उभरा है।युवाओं की योग्यता का सम्मान करते हुए 1 लाख 80 हजार से अधिक युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं। युवाओं को ठेकेदारों के शोषण से बचाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम का गठन किया है। युवाओं को स्किल से जोड़ने के लिए देश का पहला विश्वकर्मा विश्वविद्यालय पलवल में खोला गया है।
आज खेल जगत में हरियाणा का बडा नाम है। मैडल जीतने वाले 231 खिलाडियों को नकद पुरस्कार देने के साथ-साथ सरकारी नौकरियां दी हैं। ओलम्पिक व पैरा ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण विजेता को 6 करोड़ रुपए, रजत विजेता को 4 करोड़ रुपए तथा कांस्य पदक विजेता को 2.50 करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार तथा प्रतिभागी खिलाड़ी को 15 लाख रुपए दिए जा रहे है।अवार्ड पाने वाले खिलाडियों को मासिक वज़ीफ़ा भी दिया जाता है। प्रदेश में 1472 खेल नर्सरियां स्थापित की गई हैं।
विधायक ने कहा कि गावों के विकास में महिलाओं की भागीदारी के लिए पंचायतीराज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है।एक तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का प्रावधान किया है। अटल किसान मजदूर कैंटीन व वीटा बिक्री केंद्रों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा है। हर घर-हर गृहणी योजना के तहत गरीब महिलाओं को 500 रुपए में सिलेण्डर उपलब्ध करवाए जा रहे है।बहन बेटियों कोउच्चतर शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज स्थापित किया है। प्रदेश में अब तक 81 नए कॉलेज खोले गए हैं। इनमें से 31 केवल लड़कियों के लिए हैं। महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना क्रियान्वित की गई है।अब तक तीन किस्तों में 8.63 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में 441 करोड़ रुपए की राशि भेजी गई है। छोटे बच्चों को गुणवतापूर्ण प्री स्कूल शिक्षा प्रदान करने केलिए 4000 आंगनवाडी केन्द्रों को प्लेवे स्कूलों में अपग्रेड किया गया है तथा बच्चों को कुपोषण से निजात दिलाने के लिए पोष्टिक आहार दिया जा रहा है। सरकार ने 50 प्रतिशत आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को सुपरवाईजर के पदों पर प्रमोशन करने का निर्णय लिया है। राजस्व विभाग द्वारा प्रदेश की सभी तहसीलों में ऑनलाइन रजिस्ट्री शुरू की गई है। ग्राम पंचायतों में 21 लाख रुपए तक के विकास कार्य बगैर ईटैण्डरिंग के पंचायतों द्वारा करवाए जा रहे है। पंचायतों, नगरनिगमों, नगरपालिकाओंमें पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण बढाया गया है। प्रदेश के 994 गांवों में ई-लाईब्रेरी स्थापित की जा रही है ताकि युवाओं को अपने नजदीकी स्थान पर ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर सामग्री सुलभ हो सके।
इसके पहले विधायक निखिल मदान ने परेड का निरीक्षण किया। शुभ संदेश देेने के उपरांत उन्होंने जोशिली परेड की सलामी ली। समारोह के दौरान 07 स्कूलों के बच्चों ने पीटी तथा 07 स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति व हरियाणावी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान विधायक ने सभी सांस्कृतिक टीमों को ट्राफी व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाली परेड टुकडियों में प्रथम स्थान राजकीय कन्या महाविद्यालय गोहाना की टुकड़ी का रहा, दूसरे स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोहाना की छात्राएं रही व तीसरे स्थान पर राजकीय महाविद्यालय बड़ौता की टुकड़ी रही। इसी प्रकार झांकियों में प्रथम स्थान पर कृषि विभाग गोहाना की झांकी रही। सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाली सभी टीमों को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान दिया गया। जिन्हें मुख्यातिथि ने सम्मानित किया। इसके अलावा मुख्यातिथि ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले समाजसेवियों, अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।
इस मौके पर नगर परिषद गोहाना की चेयरपर्सन रजनी विरमानी, एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय, डीसीपी भारती डबास, एसीपी राहुल देव, नायब तहसीलदार जतिंद्र गिल, गोहाना बीजेपी अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक, बीजेपी महिला अध्यक्ष गोहाना रीना शर्मा, पंजाबी महासंघ अध्यक्ष इंद्रजीत वीरमानी, जिला प्रभारी महेंद्र चिड़ाना, जितेंद्र शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेन्द्र मुदगिल, राममेहर राठी, रणधीर लठवाल, डॉक्टर ओम प्रकाश, नरेंद्र गहलावत, प्रसन्नी देवी, अस्सिटेंट रजिस्ट्रार प्रशांत कौशिक, बीईओ राजेन्द्र सांगवान, एसडीओ कृषि राजेंद्र प्रसाद, एएसआर आत्मप्रकाश सहित अनेक विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।



