उपायुक्त सुशील सारवान ने मतदाताओं को मतदान के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित करते हुए दी राष्ट्रीय दिवस की बधाई
धर्म, नस्ल, जाति, समुदाय, भाषा से ऊपर उठकर देश के विकास के लिए करें मतदान-उपायुक्त सुशील सारवान


-मतदाता दिवस के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
-माई इंडिया-माई वोट थीम पर जिला पुलिस लाईन ग्राउंड में किया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन
सोनीपत, 25 जनवरी। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में माई इंडिया-माई वोट थीम पर जिला पुलिस लाईन ग्राउंड में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुशील सारवान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उपायुक्त ने मतदान के महत्व पर बल देते हुए जिला सहित प्रदेश एवं देशवासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई दी।
उपायुक्त सुशील सारवान ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश की अधिकतम आबादी युवाओं की है इसलिए देश के प्रत्येक चुनाव में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करनी चाहिए। जिस दिन देश का युवा जाग जाएगा, उस दिन देश से जातिवाद, ऊंच-नीच, सांप्रदायिक भेदभाव खत्म हो जाएगा। ये सिर्फ और सिर्फ हो सकता है हम सबके मतदान करने से। इसलिए हमें सांप्रदायिकता और जातिवाद से ऊपर उठकर देश के विकास मतदान करना चाहिए।
उन्होंने उपस्थित जनसमूह को मतदान की शपथ भी दिलाते हुए कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र में विश्वास रखते संकल्प लेना चाहिए कि वे देश की स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की लोकतांत्रिक परंपरा को बरकरार रखेंगे और प्रत्येक चुनाव में धर्म, नस्ल, जाति, समुदाय, भाषा आधार पर प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में मतदाता सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होता है, जिसके आस पास अन्य कडिय़ां जुड़ी रहती हैं। मत के प्रयोग के लिए जरूरी है कि मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाया जाए। इसके लिए मत बनवाना आवश्यक है।
इस दौरान एसडीएम सुभाष चंद्र ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का अत्यधिक महत्व है। संविधान लागू होने के एक दिन पूर्व 25 जनवरी 1950 को चुनाव आयोग का गठन किया गया। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं बल्कि एक पवित्र कर्तव्य है। एसडीएम ने सभी नागरिकों से निर्भीक होकर, बिना किसी दबाव के निष्पक्ष मतदान करने का आह्वान किया तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की।
कार्यक्रम में नगराधीश डॉ० अनमोल ने लोकतंत्र की असली ताकत जागरूक और जिम्मेदार मतदाताओं से बनती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का मत देश की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने सभी नागरिकों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाकर एक मजबूत, पारदर्शी और सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
इस दौरान उपायुक्त ने राष्ट्रीय मतदाता के अंतर्गत आयोजित की गई विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र तथा नगद पुरस्कार राशि भेंट कर सम्मानित किया। कॉलेज स्तर पर आयोजित जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय कॉलेज गोहाना की छात्रा सिद्घी, द्वितीय स्थान जीवीएम गल्र्स कॉलेज सोनीपत की छात्रा तन्नू तथा तृतीय स्थान टीका राम गल्र्स कॉलेज की छात्रा आर्य दहिया ने हासिल किया। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगता में प्रथम स्थान जीवीएम गल्र्स कॉलेज की छात्रा अंलकरिता व हिन्दू गल्र्स कॉलेज सोनीपत की छात्रा ईशिका, द्वितीय स्थान टीका राम गल्र्स कॉलेज की छात्रा पायल व बीपीएस विश्वविद्यालय खानपुर की छात्रा अंशिका तथा तृतीय स्थान हिन्दू कॉलेज सोनीपत के छात्र वंश व हिन्दू गल्र्स कॉलेज सोनीपत की छात्रा अंजलि ने प्राप्त किया।
जिला स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता में जीवीएम गल्र्स कॉलेज की छात्रा मुस्कान प्रथम, हिन्दू गल्र्स कॉलेज सोनीपत की छात्रा मिनाक्षी दूसरे तथा टीका राम गल्र्स कॉलेज सोनीपत की छात्रा तनीक्षा तीसरे स्थान पर रही। इसके साथ ही स्कूली स्तर पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल बिधल की छात्रा वंशिका, समीक्षा तथा स्नेहा ने प्रथम, कल्पना चावला विद्यापीठ खरखौदा की छात्रा अनुष्का, अवनी दहिया तथा पायल ने दूसरा व हिन्दू विद्यापीठ स्कूल के छात्र मिलन, ह्दयवीर तथा चैतन्य ने तीसरा स्थान हासिल किया। स्कूली स्तर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पीएम श्री राजकीय कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की छात्रा साइना, द्वितीय स्थान हिन्दू विद्यापीठ स्कूल के छात्र नमन गर्ग तथा द्वितीय स्थान राजकीय कन्य सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की छात्रा रजनी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
स्कूल स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में पीएम श्री राजकीय कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सोनीपत की छात्रा तमन्ना ने प्रथम, हिन्दू विद्यापीठ स्कूल की छात्रा स्वस्ति दूसरे तथा एसटी एंड्रूज वल्र्ड स्कूल की छात्रा दृष्टिï तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर आयोजित पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिता में मुण्डलाना ब्लॉक से पीएम श्री राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल छत्तेहरा की छात्रा आभा ने प्रथम, राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल बुसाना की छात्रा रितिका ने द्वितीय था राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल महमूदपुर की छात्रा समीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गोहाना ब्लॉक से होली फैमिली कंनवेंट स्कूल गोहाना की छात्रा दिव्या मलिक प्रथम, राजकीय सीनियर सैकेण्डरी गोहाना के छात्र प्रिंस ने दूसरा तथा राजकीय हाई स्कूल पूठी के छात्र हर्षित ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार राई ब्लॉक से बींसवा मील स्थित राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के छात्र कृष्णा ने प्रथम, पीएम श्री राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल कुण्डली की छात्रा कल्पना ने द्वितीय तथा राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल नाहरी के छात्र विशाल ने तृतीय स्थान हासिल किया।
सोनीपत ब्लॉक में पीएम श्री राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की छात्रा भावना ने प्रथम, डीएवी पुलिस लाईन की छात्रा अंशु ने दूसरा तथा पीएम श्री राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल बड़ौली की छात्रा सोनाली ने तीसरा स्थान हासिल किया। गन्नौर ब्लॉक में राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल खुबडू के छात्र अक्षय ने प्रथम, राजकीय सीनियर सैकेण्डरी राजलू गढ्ढïी के छात्र मोहित ने द्वितीय तथा पीएम श्री सीनियर सैकेण्डरी स्कूल दातौली के छात्र मंयक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खरखौदा ब्लॉक में राजकीय कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की छात्रा सिवानी ने प्रथम, राजकीय सीनियर सैकेण्डरी मटिण्डू की छात्रा सिमरन ने द्वितीय तथा राजकीय कन्य सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की छात्रा प्राची ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार कथूरा ब्लॉक में राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल छिछड़ाना की छात्रा दीपिका पहले व छात्र रवि दूसरे तथा राजकीय कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की छात्रा प्रीति तीसरे स्थान पर रही।
इस अवसर पर निर्वाचन तहसीलदार दिनेश शर्मा, रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव गौरव रामकरण, निर्वाचन कानूनगो पूजा व पवन कुमार, जेपी संजय श्रीवास्तव, निर्वाचन सहायक वेदपाल चौहान, डीईओ कमल चौहान आदि मौजूद रहे।


