Breaking NewsBusinessGohana

सी ए एसोसिएशन गोहाना ने सी ए दिवस मनाया धूमधाम से

गोहाना, 01 जुलाई : आज 01/07/2025 को सी ए एसोसिएशन, गोहाना की मीटिंग सीए नवीन गर्ग की अध्यक्षयता में हुई जिसमे सीए कर्मबीर लठवाल, सीए सुमित मित्तल, सीए पारुल मित्तल, सीए सोनू फ़ोर, सी ए हिमांशु रंग, आदि उपस्थित थे।

सी ए एसोसिएशन गोहाना के अध्यक्ष सी ए नवीन गर्ग ने बताया कि द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की स्थापना 1 जुलाई 1949 को की गई थी आज 1 जुलाई 2025 को इस संस्था के 76 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। इस संस्था का मुख्य कार्यालय नई दिल्ली मे है और इसके अतिरिक्त पांच रीजनल कार्यालय भी हैं जो कि मुंबई, चेन्नई, कानपुर, कोलकाता और नई दिल्ली में है। इस अवसर पर देश के विभिन्न 175 शहरों की इंस्टीट्यूट की ब्रांच में व विदेशो के 50 चैप्टर्स में 1 जुलाई का दिन का दिवस के रूप में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन को लगभग 4 लाख सदस्य और 8 लाख से अधिक विद्यार्थियों के सम्मान के रूप में मनाया जाता है। इस संस्था का संचालन परिषद द्वारा किया जाता है जिसमें कुल 40 सदस्य होते हैं जिनमें से 32 सदस्य चार्टर्ड अकाउंटेंट के द्वारा चुने जाते हैं और शेष आठ सदस्य केंद्र सरकार द्वारा मनोनीत होते हैं। इस संस्था का मुख्य कार्य अकाउंटेंसी पैसे को विनियमित करना, चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स करवाना, लेखांकन मानकों को जारी करना, सदस्यों के सतत व्यावसायिक शिक्षा का प्रबंध करना आदि है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

चार्टर्ड अकाउंटेंट (सी ए ) वित्तीय विशेषज्ञ होता है जिसके पास अकाउंटिंग, ऑडिटिंग, कराधान, वित्तीय, प्रबंधन और अन्य संबन्धित क्षेत्र में व्यापक ज्ञान और कौशल होता है। वे वित्तीय क्षेत्र के रीड की हड्डी के रूप में काम करते हैं, व्यक्तियों, व्यवसायों और सरकार को सेवा की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करते हैं। सी ए वित्तीय विवरणों की सटीकता और प्रदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए स्वतंत्र ऑडिट करते हैं सी ए कर कानून और विनिमय में पारंगत होते हैं वे व्यक्तियों और संगठनों के कर नियोजन, अनुपालन और कर रिटर्न दाखिल करने में उनकी सहायता करते हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट ही व्यक्तियों संगठनों और व्यवसायों को रणनीतिक वित्तीय सलाह देता है जिससे उन्हें निवेश, विस्तार, जोखिम प्रबंधन

और लाभ से संबंधित निर्णय लेने में मदद मिलती है। कॉर्पोरेट प्रबंधन और फॉरेंसिक ऑडिट में भी चार्टर्ड अकाउंटेंट महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।

इस अवसर पर सी ए एसोसिएशन गोहाना द्वारा GST विभाग को GST दिवस, डॉक्टर्स को चिकत्सक दिवस और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया को स्टेट बैंक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

आज 77वा सीए दिवस, सी ए एसोसिएशन गोहाना के सदस्यों ने नंदलाला गौधाम गौशाला ठस्का में गौमाता को गुड और हराचारा खिलाकर और पौधरोपण कर के सहर्ष मनाया। इस मौके पर सीए नवीन गर्ग ,सीए कर्मबीर लठवाल, सीए सुमित मित्तल, सीए पारुल मित्तल, सीए सोनू फ़ोर, सी ए हिमांशु रंग, सी ए अक्षय बंसल और सीए तरुण गर्ग मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button