AdministrationBreaking NewsSonipat

16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर साई सोनीपत में ‘संडेज ऑन साइकिल यात्रा’ के 58वें संस्करण का किया गया भव्य आयोजन

-राई विधायक कृष्णा गहलावत ने हरी झंडी दिखाकर किया ‘संडेज ऑन साइकिल यात्रा को रवाना

साईकिल यात्रा के दौरान फिट इंडिया मिशन के तहत फिटनेस, युवा सशक्तिकरण और लोकतांत्रिक सहभागिता का दिया गया सशक्त संदेश

सोनीपत,(अनिल जिंदल) 25 जनवरी। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा बहालगढ़ स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में ‘संडेज ऑन साइकिल यात्रा’ के 58वें संस्करण का भव्य एवं प्रेरणादायी आयोजन किया गया। इस साईकिल यात्रा को राई से विधायक कृष्णा गहलावत ने बतौर मुख्य अतिथि हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम का आयोजन साई सोनीपत एवं मायभारत के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोडऩा था।

कार्यक्रम में राई से विधायक कृष्णा गहलावत ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश की सबसे बड़ी शक्ति हैं और जब युवा फिटनेस के साथ-साथ अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति भी सजग होते हैं, तभी एक मजबूत और जागरूक राष्ट्र का निर्माण संभव होता है। उन्होंने कहा कि ‘संडेज ऑन साइकिल’ जैसे कार्यक्रम न केवल स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देते हैं, बल्कि युवाओं को मतदान जैसे महत्वपूर्ण नागरिक कर्तव्य के प्रति भी प्रेरित करते हैं।

इस दौरान विधायक ने प्रथम बार के मतदाताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि यह सम्मान युवा मतदाताओं को उनके संवैधानिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने तथा लोकतंत्र की मजबूती में उनकी भूमिका को रेखांकित करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने प्रथम बार के मतदाताओं का आह्वान किया कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य युवाओं, विशेषकर प्रथम बार के मतदाताओं को मतदान के महत्व से जोडऩा और उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ, जागरूक और जिम्मेदार युवा ही किसी भी लोकतंत्र की आधारशिला होते हैं। उन्होनें ऐसे आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि फिटनेस और मतदान जागरूकता को एक साथ जोडऩे से युवाओं में सकारात्मक सोच विकसित होती है तथा वे राष्ट्र निर्माण में अपनी प्रभावी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित होते हैं। इस दौरान उन्होंने उपस्थित युवाओं को मतदाता दिवस की शपथ भी दिलवाई।

साई केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. शिवम शर्मा ने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ युवा ही किसी भी देश की सबसे बड़ी ताकत होते हैं। जब युवा फिट रहते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता करते हैं, तो इससे सशक्त, जागरूक एवं मजबूत लोकतंत्र का निर्माण होता है।

इस साईकिल रैली में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग और ‘फिट इंडिया’, ‘मायभारत’ और ‘लोकतंत्र को मजबूत बनाएं’ जैसे संदेशों के माध्यम से फिटनेस, युवा सशक्तिकरण और लोकतांत्रिक सहभागिता का प्रभावी संदेश दिया गया। इस मौके पर साईकिल यात्रा के साथ-साथ एक पदयात्रा का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं, खिलाडिय़ों एवं नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मौके पर एसडीएम सुभाष चंद्र, पैरा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट सुमित आंतिल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button