AdministrationBreaking NewsPatriotismSonipatबीजेपी

कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने पुलिस लाइन में तिरंगा फहराते हुए दी 77 वें गणतंत्र दिवस की बधाई

शहीद स्मारक में पुष्प चक्र अर्पित करते हुए मंत्री श्याम सिंह राणा ने शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन

-परेड कमांडर एसीपी निधि नैन के निर्देशन में पुलिस के जवानों के साथ विद्यार्थियों ने की कदमताल

-देशभक्ति के संदेश के साथ सांस्कृतिक समृद्घि दर्शाते कार्यक्रमों की दी मनोहारी प्रस्तुतियां

सोनीपत, 26 जनवरी। हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने पुलिस लाइन में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि तिरंगा फहराते हुए देश-प्रदेश और जिलावासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इसके पहले उन्होंने शहीद स्मारक में पुष्प चक्र अर्पित करते हुए वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपरांत उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। इस दौरान शुभ संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि हर देशवासी को राष्ट्रीय पर्व में देशभक्ति के जज्बे के साथ हिस्सा लेते हुए अपने वीर स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को स्मरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं स्वतन्त्रता सेनानियों व शहीदों को भी नमन करता हूँ, जिनके बलिदानों से हमें गणतंत्र दिवस मनाने का यह गौरवशाली अवसर प्राप्त हुआ है।

कृषि मंत्री श्री राणा ने कहा कि आज ही के दिन 76 वर्ष पहले सन 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान ने हमें न्याय, स्वतंत्रता, समानता के मौलिक अधिकार दिए। इसी दिन भारत विश्व का सबसे बड़ा संप्रभुता सम्पन्न, लोकतांत्रिक गणराज्य बना। इस अवसर पर, मैं संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन करता हूँ। उन्होंने कहा कि आज का यह ऐतिहासिक दिन देशवासियों को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आगे बढऩे के लिए साहस और प्रेरणा देता है। इस दिन हम उन महापुरुषों को भी याद करते हैं, जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलवाने और भारतीय संविधान को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनकी बदौलत ही भारत आज एक गणराज्य कहलाता है।

उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपतराय, सरदार बल्लभभाई पटेल, डॉ राजेन्द्र प्रसाद जैसे महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों ने कड़ा संघर्ष किया। स्वतंत्रता के बाद से ही भारत दुनिया में एक बड़ी ताकत के तौर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा है। इसका श्रेय हमारे उन राजनेताओं, कर्मठ किसान-मजदूरों, कारीगरों तथा वैज्ञानिकों को जाता है जिन्होंने दिन-रात एककरके इस देश को विकास की गति प्रदान की।

कृषि मंत्री ने कहा कि आज हमारा देश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चंहुमुखी प्रगति कर रहा है। आज देश ने मिसाईलें ही नहीं बनाई, बल्कि चन्द्रयान, सूर्ययान औरमंगलयान जैसे मिशन भी सफलतापूर्वक संचालित किए हैं। भारत चन्द्रमा केदक्षिणी धुव्र पर चन्द्रयान 3 उतारने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति के इस सफर में हरियाणा का भी महत्वपूर्ण योगदान है। मुझे यह कहते हुए गर्व है कि हरियाणा ने भी प्रदेश के सामाजिक-आर्थिक विकास को नए आयाम प्रदान किये हैं। स्वतन्त्रता आन्दोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले हरियाणावासियों की याद में अम्बाला में स्वतन्त्रता संग्राम स्मारक बनकर तैयार हो गया है। इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य एवं खेलों में भी हमने नई ऊँचाइयों को छुआ है। हमारी कितनी ही नीतियों और योजनाओं का देश के दूसरे राज्य अनुसरण कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के नौजवान सेना में भर्ती होना अपनी शान समझते हैं। यही कारण है कि आज भारतीय सेना का हर दसवां जवान हरियाणा प्रदेश से है। हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवश्य जता सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वाले वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ। इस दिशा में हमने सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग का गठन किया है। युद्ध के दौरान शहीद हुए हरियाणा के सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों के जवानों तथा अग्निवीरों की अनुग्रह राशि एक करोड़ रुपये कर दी गई है। अग्निवीरों के लिए सीधी भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा 1984 के दंगा पीडि़तों के आश्रितों को सरकारी नौकरियां देने की प्रक्रिया शुरू की गई हैं। अब तक शहीदों के 418 आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरियां भी प्रदान की गई है।

कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते हुए समस्त हरियाणा और प्रत्येक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान की दिशा में निरंतर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश हरियाणा सद्भाव, सौहार्द, समान विकास, समरसता के साथ-साथ उन बदलावों का साक्षी रहा है, जिनसे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है। हमने जनसेवा और जनता के बीच दीवार बन चुकी व्यवस्था को न केवल बदलने का काम किया है, बल्कि ऐसी व्यवस्था देने का प्रयास किया है, जिसमें जनजन को योजनाओं और सेवाओं का लाभ सरल तरीके से प्राप्त हो सके।

उन्होंने कहा कि आज जनता और सरकार का सीधा संपर्क है। हमने प्रशासन में मानव हस्तक्षेप को न्यूनतम करने के लिए आई.टी.का बड़े पैमाने पर सफल प्रयोग किया है। आज हर सरकारी योजना को पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे ही गरीब की बेटी की शादी का 71 हजार रुपए शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की 3200 रुपये की मासिक पेंशन, बी.पी.एल. कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ, किसानों को उनकी फसल का भुगतान कम्प्यूटर की एक क्लिक से सीधे लाभपात्रों के खाते में पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि किडनी रोग से पीडि़त रोगियों को सभी सरकारी अस्पतालों एवं मेडिकल कालेजों में निशुल्क डायलिसिस की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। आयुष्मान भारत चिरायु योजना के तहत 70 साल से अधिक बुजुर्गो को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। गरीब परिवारों के लिए आवागमन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हैप्पी योजना शुरू की है जिसके तहत हरियाणा रोडवेज की बसों में एक हजार किलोमीटर तक की सालाना यात्रा निशुल्क प्रदान की जा रही है।

कृषि मंत्री ने कहा कि हर गरीब के सिर पर छत मुहैया करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण तथा शहरी योजना तहत 98 हजार 860 मकान दिए हैं, जबकि 49 हजार 670 मकान निर्माणाधीन हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 14 शहरों में 15 हजार 256 गरीब परिवारों को एक-एक मरला के प्लाट दिए जा चुके हैं तथा 16 शहरों में 15 हजार 251 प्लाटों की बुकिंग प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है तथा शीघ्र लाभार्थियों को प्लाट ड्रॉ के माध्यम से दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत दो चरणों में 50-100 वर्ग गज के 12,031 प्लाट दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र में ई-गवर्नेस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। जिस प्रकार, परिवार पहचान पत्र के डेटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे मिल रहा है। उसी प्रकार, कृषि क्षेत्र में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल बनाकर किसान कल्याण की अनेक योजनाओं को इससे जोड़ा गया है।

उन्होंने कहा कि 24 फसलों की खरीद कर बिक्री की राशि सीधे 48 घण्टे में किसानों के खाते में भेजी जा रही है। किसानों को 415 रुपए प्रति क्विंटल तक गन्ने का भाव दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री किसान खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत 5 लाख रुपए तक की राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि फसल खराबे का मुआवजा, भावांतर भरपाई की राशि, मेरा पानी- मेरी विरासत, धान की सीधे ही बिजाई की प्रोत्साहन राशि आदि इस पोर्टल के माध्यम से किसान के खाते में भेजी जाती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 20.17 लाख किसानों को 21 किस्तों में 7234 करोड़ रुपए प्रदान किए जा चुके है। देशी गाय की नस्लों के सुधार एवं विकास के लिए गोकुल ग्राम की स्थापना की गई है।

कृषि मंत्री ने कहा कि प्राकृतिक खेती को बढावा देने के लिए प्राकृतिक खेती क्षेत्र का दायरा बढाकर एक लाख एकड़ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्राकृतिक खेती अपनाने वाले किसानों को देशी गाय की खरीद पर दी जाने वाली राशि 30 हजार रुपए की गई है। बेसहारा पशुओं के पुनर्वास और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए लगभग 70 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन योजना के तहत सहकारी दुग्ध समितियों के दुग्ध उत्पादकों को 68.75 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जा चुकी है। बागवानी प्रौद्योगिकियों के प्रदर्शन हेतु 9 उत्कृष्ट केन्द्र स्थापित किए जा चुके हैं तथा 3 उत्कृष्ट केन्द्रों पर कार्य जारी है। हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां फलों एवं सब्जियों की पूरी आपूर्ति श्रृंखला तैयार की जा रही है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

उन्होंने कहा कि बागवानी फसलों को मौसम की मार से बचाने के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमायोजना शुरू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। ग्रामीणों की आय का पशुपालन एक प्रमुख साधन है। पशुपालन को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि बेहतर सिंचाई एवं जल संसाधन हेतु नहरों की टेल तक पानी पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। नहर नेटवर्क आधुनिकरण हेतु 152 चैनलों का सुधारीकरण किया जा रहा है। सरस्वती नदी पुनरोद्धार तथा धरोहर विकास परियोजना पर कार्य चल रहा है जिसे 2028 में पूरा कर लिया जाएगा। मेरा पानी— मेरी विरासत योजना के तहत 1000 रिचार्ज कुओं के निर्माण की मंजूरी दी गई है। इससे 8000 एकड़ जलमग्न भूमि लाभान्वित होगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में फसलों की खरीद को सुविधाजनक बनाने हेतु मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल शुरू किया गया है। इस पोर्टल से किसानों को अपनी फसल बेचने के साथ-साथ कृषि योजनाओं के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता प्राप्त करने की भी सुविधा हुई है। उन्होंने कहा कि खेतों में पराली जलाने की समस्या से निपटने के लिए कैथल, कुरूक्षेत्र व फतेहाबाद में बायोगैस परियोजनाएं स्थापित की हैं जिनसे 49.8 मैगावाट बिजली उत्पन्न हो रही है। पराली प्रोत्साहन योजना के तहत किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए 412 करोड़ रुपए से अधिक की राशि वितरित की गई है। राज्य में एक लाख 54 हजार 985 एकड़ सेमग्रस्त एवं लवणीय भूमि का सुधार किया गया है। राज्य की 330 गौशालाओं में 2.0 मैगावाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट लगाए जा रहे है। इसके अलावा 430 मैगावाट क्षमता के जमीन आधारित सोलर पावर प्रोजैक्ट स्थापित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि कृषि भूमि पटटा एक्ट लागू करके पट्टेदार किसानों और भू-मालिकों के बीच विश्वास बहाल किया है। इससे शामलात भूमि पर 20 वर्षों से काबिज पट्टेदारों को उनका मालिकाना हक दिलाने का काम किया है। पंचायती भूमि पर बने 500 वर्ग गज तक के मकानों पर काबिज लोगों को भी मालिकाना हक दिलवाया गया है। निर्माण कर्मकारों व दैनिक मजदूरों के लिए 54 रियायती भोजन कैंटीन व 71 मोबाईल फूड वैन के माध्यम से 10 रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध करवाया जाता है।

कृषि मंत्री ने कहा कि उद्योग अर्थव्यवस्था का मूल आधार हैं। हमने हरियाणा के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ईज आफ डूइंग बिजनेस का एक इको सिस्टम तैयार किया है। प्रमाण पत्र, लाइसेंस और अनुमति देने में अड़चन पैदा करने वाले अनेक नियमों और प्रक्रियाओं को खत्म कर एक ही छत के नीचे उद्योगपतियों को लाभ देने का कार्य किया जा रहा है। आज हरियाणा में निवेशकों को सेवाएं ऑनलाइन प्रदान की जा रही हैं और उन्हें सभी स्वीकृतियां भी निर्धारित अवधि में देना सुनिश्चित किया गया है। आज हरियाणा देश-विदेश के निवेशकों की पहली पसंद बन कर उभरा है।

जोशिली परेड ने दिया सुरक्षा का संदेश:

परेड कमांडर एसीपी मुरथल निधि नैन के नेतृत्व में पुलिस के महिला-पुरुष तथा होमगार्ड के जवानों ने विद्यार्थियों के साथ मार्च पास्ट किया। जोशिली परेड के माध्यम से पुलिस के जवानों और युवा विद्यार्थियों ने संदेश दिया कि सुरक्षा पूर्ण रूप से मजबूती है। परेड में सबसे आगे पीएसआई मंजू के नेतृत्व में महिला पुलिस की टुकड़ी कदमताल कर रही थी, जिनके पीछे पीएसआई सौरव के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस पुरूषों की टुकड़ी, एसआई धीरज के नेतृत्व में होमगार्ड, सीनियर अंडर ऑफिसर सागर के नेतृत्व में एनसीसी सीनियर विंग की यूनिट, सहरीन व वंश के नेतृत्व में एपीएसएसएस ककरोई की हिंदुस्तान गल्र्स गाइड व स्काऊट की टुकडिय़ा, पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की हिना के नेतृत्व में रैडक्रॉस व आरती के नेतृत्व में हिंदूस्तान गल्र्स गाईड की टुकड़ी कदम से कदम मिलाती नजर आई। कृष्णा के नेतृत्व में गोल्डन हैरियर स्कूल झुण्डपुर के बैंड की मधुर व जोशिली धुनों पर सबने परेड करते हुए बुलंद भारत की तस्वीर उकेरी।

पीटी-शो के साथ देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुतियां:

परेड के उपरांत पीटी-शो का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया, जिसमें 24 स्कूलों के 1200 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसके पश्चात देशभक्ति के संदेश के साथ सांस्कृतिक समृद्घि लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियां दी गई। इसकी शुरुआत मॉडल संस्कृति राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाउन स्कूल की छात्राओं ने अनेकता में एकता समूह नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति से की। इसके बाद दा स्प्रींग इरा पब्लिक स्कूल ठरू उल्देपुर की छात्राओं ने राजस्थानी व हरियाणवी संस्कृति की छटा बिखेरते हुए समूह नूत्य, रूचि स्पेशल स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति नृत्य, ब्राईट स्कॉलर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पंजाबी भागंडा नृत्य, शिवा शिक्षा सदन की बेटियों ने गुजराती गरब्बा समूह नृत्य, तथा राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय मुरथल अड्डा की छात्राओं ने हरियाणवी लोक नृत्य की दमदार प्रस्तुति से दी।

स्वतंत्रता सेनानियों-वीरांगनाओं व उनके उत्तराधिकारियों को किया गया सम्मानित:

गणतंत्र दिवस समारोह में कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने स्वतंत्रता सेनानियों उनकी विधवाओं तथा वीरांगनाओं और उनके उत्तराधिकारियों को सम्मानित किया। इनमें शांता जैन, रामप्यारी, विद्यादेवी, साहबो देवी, केसर देवी, राम देवी, संतोष, नीरू, बीरमती, रामप्रकाश तथा उमंग राणा शामिल रहे। वीरांगनाओं के रूप में आहुलाना से संतोष देवी, मलिकपुर से रोशनी देवी, निरथान से विद्यावती, फरमाणा से धनकौर, थाना खुर्द से गीता देवी, रूखी से सरोज रानी, आहुलाना से संतोष देवी, रिढाना से बीरमत्ती, पुगथला से धनपती, लाठ से बीता, भण्डेरी से बिमला व शकुंतला तथा मटिण्डू से श्यामो देवी को सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता सेनानियों के प्रथम पीढ़ी के उत्तराधिकारियों के रूप में धर्मबीर पालीवाल, मांगेराम, जयकिशन पांचाल, मास्टर सुरेन्द्र सिंह, रणधीर सिंह, सतप्रकाश शर्मा, दयानंद आंतिल, पीके अग्रवाल, संतोष गुलिया, भगवत, अमित आर्या, महेन्द्र सिंह, रामकिशन, जोगिन्द्र, प्रेमलता, जीवनी, रमेश तथा सतबीर सिंह को सम्मानित किया गया।

परेड में महिला पुलिस की टुकड़ी अव्वल रही तो झांकियों में शिक्षा विभाग रहा प्रथम:

समारोह में निकाली गई परेड में हरियाणा महिला पुलिस की टुकड़ी अव्वल रही तथा आदर्श पब्लिक स्कूल ककरोई की हिंदूस्तान स्काउट की टुकड़ी ने द्वितीय और पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुरथल अड्डा की हिंदुस्तान गाईड की टुकड़ी ने तृतीय स्थान हासिल किया। झांकियों में शिक्षा विभाग को प्रथम व शुगर मील सोनीपत को द्वितीय और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग को तृतीय पुरस्कार से सुशोभित किया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी किये गये पुरस्कृत:

विभागीय व प्रशासनिक तथा सामाजिक एवं शैक्षणिक स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को भी मुख्यातिथि ने समारोह में पुरस्कृत किया। इनमें गांव जुआं की अतुल्य पुस्तकालय समिति, मानव सेवा ट्रस्ट के प्रधान समित अलख, हेल्पिंग हैंड्स फॉर ह्यूमैनिटी सोसाइटी, अमर बलिदानी दादा कुशाल सिंह दहिया समिति, शरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट से हरविंदर सिंह, सरोवर पोर्टिको होटल बहालगढ़ से कुलवंत सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता चांद सिंह, कमलदीप, राकेश कुमार, मुकेश गोयल, रमेश कुमार, सत्यवीर आर्य, नगर निगम पार्षद अतुल जैन, किसान दीपक मनोली, बत्रा सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल से वरिष्ठ ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ० रमेश बत्रा व डॉ० अंकुर बत्रा, एचएसआईआईडीसी राई से वरिष्ठï प्रबंधक रोबिन भाठला, यूएचबीवीएन(निर्माण) कुण्डली से कार्यकारी अभियंता देवेश दहिया, जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त निदेशक हितेन्द्र कादियान, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम व उनकी टीम, उपायुक्त कार्यालय से उप-अधीक्षक अरविंद शर्मा, आयुष विभाग से पंचकर्मा थैरेपिस्ट जयदीप, एथनिक इंडिया से सहायक महाप्रबंधक राजपाल, उपायुक्त कार्यालय से लिपिक अजय मल्हौत्रा, डब्ल्यूबीएन दिनेश कुमार, लिपिक सुरेन्द्र, लिपिक मनोज कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर इकबाल व सोनिया, सेवादार दीपक, जेल वार्डर रमेश कुमार, सहायक राज्य आयुक्त(स्काउट) जगबीर मलिक, छात्र विशु दहिया, गांव बड़ौली स्थित पीएम श्री राजकीय स्कूल से माली सुरेन्द्र प्रताप, केयर टेकर चेतन, सेक्टर-7 स्थित सीआईए इंचार्ज इस्पेक्टर अजय कुमार व उनकी टीम में बीर ङ्क्षसह, विवेक, ओमबीर, रविकांत, मंदीप, बिजेन्द्र, विक्रांत, विजयेश्वर, प्रदीप, संदीप तथा अनिल, अपराध शाखा कुण्डली से इस्पेक्टर जितेन्द्र व उनकी टीम में सुरेश कुमार, मनोज, अनिल, नवीन तथा मोहित, निरीक्षक प्रबंधक थाना कुण्डली सेठी मलिक, निरीक्षक प्रबंधक थाना गन्नौर धीरज, थाना राई से मुख्य सिपाही निशा, उजाला सिगनस जेके हिन्दू अस्पताल के युनिट हैड सुरेश कालरा, महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाईजर अंकिता,, उप-निरीक्षक राजपाल, सहायक उप-निरीक्षक प्रदीप, मुख्य सिपाही मोहन, सिपाही नवीन कुमार, कृषि मंत्री के चालक राजेश, निजी सहायक अनिल कुमार, आईसीआईसीआई बैंक के रिजनल हैड अमित पसरिजा, जूनियर कैनोईंग कोच बिजेन्द्र सिंह, क्रिकेट खिलाड़ी योगेन्द्र, तीरंदाजी खिलाड़ी सृष्टिï व किंजल, कबड्डी खिलाड़ी हर्ष, अमन तथा रेशम, कैनोईंग खिलाड़ी बिजेन्द्र सिंह, हिमांशु खासा, बुंदुराम, यश, नकुल, कुनाल, भैरूदास, तन्नू, अवनी, मुस्कान, हैंडबाल खिलाड़ी विनय, निधि व साक्षी, कुश्ती खिलाड़ी उमेश, बॉक्सिंग खिलाड़ी विनेश व निशु, जूडो खिलाड़ी इंदु व लक्षय, कोच सीमा खरब, खिलाड़ी शिक्षा, बीपाशा, तपस्या, अंजलि, स्नेहा, साक्षी, पशु चिकित्सक डॉ० अमित, एबीआरसी सांदल कलां राजकीय स्कूल शिवाली आंतिल, सामाजिक कार्यकर्ता मंजीत, साईबर थाना से निरीक्षक बसंत कुमार, एएसआई नवदीप, मुख्य सिपाही गुलशन, सिपाही नवीन कुमार शामिल रहे।

कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने किया पौधारोपण:

गणतंत्र दिवस समारोह के समापन पर कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने पुलिस लाइन परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही मंत्री ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर पक्षियों को दाना खिलाया।

इस दौरान नगर निगम मेयर राजीव जैन, पुलिस आयुक्त ममता सिंह, उपायुक्त सुशील सारवान, अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, एसीयूटी योगेश दिल्हौर, डीसीपी प्रबीना पी, डीसीपी नरेन्द्र सिंह, डीसीपी कुशल सिंह, एसडीएम सुभाष चंद्र, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त मीतू धनखड़, नगराधीश डॉ० अनमोल, शुगर मील सोनीपत के एमडी संजय कुमार, डीईओ नवीन गुलिया, डा. सुभाष सिसोदिया आदि अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button