गोहाना के कर सलाहकारों ने GST उप-कार्यालय को यथास्थान बनाए रखने की मांग उठाई, ETO, SDM व मंत्री प्रतिनिधि को दिया ज्ञापन

गोहाना, 21 जुलाई : आज गोहाना के कर सलाहकारों ने GST उप-कार्यालय को यथास्थान बनाए रखने की मांग उठाई, ETO, SDM व मंत्री प्रतिनिधि से की मुलाकात दिया ज्ञापन |
आज गोहाना के कर सलाहकारों व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने गोहाना स्थित राज्य GST उप-कार्यालय को सोनीपत में स्थानांतरित किए जाने की संभावित योजना के विरोध में एक बैठक आयोजित की। बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि गोहाना का यह उप-कार्यालय लगभग 50 वर्षों से कार्यरत है, और इसके अंतर्गत लगभग 5000 पंजीकृत व्यापारी आते हैं। कार्यालय लघु सचिवालय परिसर में स्थित है जहां अन्य सभी सरकारी विभाग भी मौजूद हैं, जिससे नागरिकों को “एक छत के नीचे सभी सेवाएं” की सुविधा मिलती है।
प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में ETO गोहाना, SDM गोहाना, तथा डॉ. अरविंद शर्मा (कैबिनेट मंत्री , हरियाणा सरकार) के निजी सहायक (PA) से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और अपनी चिंता से अवगत कराया।
व्यापारियों ने स्पष्ट किया कि यदि कार्यालय को सोनीपत स्थानांतरित किया जाता है, तो इससे व्यापारियों एवं कर सलाहकारों को गंभीर असुविधा, समय व धन की हानि का सामना करना पड़ेगा। यह कदम सरकार की “जिला स्तर की सुविधाएं हर तहसील तक पहुंचाने” की नीति के भी विपरीत है।
सीए नवीन गर्ग ने आग्रह किया कि माननीय मंत्री महोदय इस मामले में हस्तक्षेप करें और गोहाना के उप-कार्यालय को यथावत बनाए रखें।
सभी अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि व्यापारियों की इस जायज़ मांग को उचित स्तर पर पहुंचाया जाएगा।