AdministrationBreaking NewsBusinessSonipat

आबकारी एवं कराधान विभाग ने जागरूकता पहल के साथ मनाया जीएसटी दिवस

सोनीपत, (अनिल जिंदल ), 01 जुलाई। हरियाणा सरकार के आबकारी एवं कराधान विभाग की रोहतक रेंज ने बुधवार को जीएसटी दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के बारे में जागरूकता बढ़ाना और भारत में अप्रत्यक्ष कर ढांचे को सरल बनाने पर इसके प्रभाव को बढ़ाना था।

कार्यक्रम में फर्जी आईटीसी, रिफंड, जीएसटी अनुपालन, हालिया नीतिगत अपडेट और एकीकृत कर प्रणाली के लाभों के मुद्दे पर हितधारकों को शिक्षित करने के लिए विशेष सूचनात्मक सत्र आयोजित किए गए। इस दौरान विभाग के अधिकारी और कर्मचारी, स्थानीय व्यापारी, कर पेशेवर और आम जनता शामिल हुई।

इस दौरान बतौर मुख्यातिथि राज्य कर उपायुक्त नील रतन ने 2017 में जीएसटी के कार्यान्वयन के बाद से हुई महत्वपूर्ण प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कहा जीएसटी ने कराधान प्रणाली में पारदर्शिता, दक्षता और एकरूपता लाई है। इस दिन, हम व्यापार करने में आसानी और करदाता सुविधा के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

कार्यक्रम में रोहतक की संयुक्त राज्य कर आयुक्त काकुल सहरावत ने राजस्व में बहुमूल्य योगदान के लिए रोहतक रेंज के निम्नलिखित बड़े करदाताओं मेसर्स हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, मेसर्स इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, मेसर्स एशियन पेंट्स लिमिटेड को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि जीएसटी में हरियाणा का कुल कर संग्रह 2024-2025 में बढक़र 39 हजार 197 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि 2017-18 (जुलाई 2017 से मार्च 2018) में यह 12 हजार 044 करोड़ रुपये था।

इस मौके पर आबकारी एवं कराधान विभाग के निम्नलिखित अधिकारियों को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया, जिनमें ईटीओ सुमन बाला, कराधान इंस्पेक्टर राजेश कुमार तथा प्रोग्रामर मनीष मान शामिल थे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button