Breaking NewsBusinessGohana
रजनी इंद्रजीत विरमानी ने गोहाना में “Beauty Brand Salon” का रिबन काटकर किया शुभारम्भ
— महिलाओं के आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सशक्त कदम


गोहाना, 5 नवंबर : आज गोहाना के चौधरी देवी लाल चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की पहली मंजिल पर स्थित Beauty Brand Salon का विधिवत उद्घाटन नगर परिषद गोहाना की चेयरपर्सन श्रीमती रजनी इंदरजीत विरमानी द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर सलून की ओनर तनु जांगड़ा, पूनम, पायल गुप्ता (सोनीपत) तथा सलून की पूरी टीम उपस्थित रही।
नगर परिषद की चेयर पर्सन रजनी इंदरजीत विरमानी ने तनु जांगड़ा को इस नए प्रयास के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और कहा कि— “इस प्रकार के उद्योग न केवल रोजगार के अवसर बढ़ाते हैं, बल्कि गोहाना की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा भी देते हैं।”
कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों ने भी नई शुरुआत के लिए तनु जांगड़ा को शुभकामनाएँ दीं।


