रोहतक :- रोहतक में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर लिंग जांच करने वाले को गिरफ्तार किया है। जिसके साथ 40 हजार रुपए में लिंग जांच का सौदा हुआ था। वहीं आरोपी ने गर्भवती महिला का सोनीपत में लिंग जांच करवाया। जिसके बाद टीम ने आरोपी को धर-दबोचा और उसके खिलाफ कार्रवाई की।
रोहतक के सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि रोहतक में कुछ दलाल गर्भवती महिलाओं के भ्रूण लिंग जांच के नाम पर मोटी रकम लेकर गलत रिपोर्ट दे रहे हैं। पेट में पल रहे बच्चे को लड़की बताकर गर्भपात करवा रहे हैं। इस पर रोक लगाने व दलालों को पकड़ने के लिए डॉ. विकास सैनी के नेतृत्व में टीम गठित की। 
40 हजार में लिंग जांच की हुई बात
टीम ने एक फर्जी गर्भवती महिला को दलाल के माध्यम से सुखपुरा चौक स्थित प्राइवेट अस्पताल में बुलाया। वहां पर पैसों का लेनदेन करके 40 हजार रुपए में रोहित नामक व्यक्ति ने लिए। वहीं गर्भवती महिला को सोनीपत भेज दिया। जहां पर निजी अस्पताल में गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड के लिए स्लिप बनवाई और डायग्नोस्टिक सेंटर में भेजकर अल्ट्रासाउंड करवाया।
गर्भ में बताया बेटा, टीम ने दबोचा
अल्ट्रासाउंड करवाने के बाद रोहतक के निजी अस्पताल में फिर से बुलाया गया और बताया कि महिला के पेट में बेटा है। इस घटनाक्रम को सोनीपत में नरेश नामक व्यक्ति ने करवाया। वहीं रोहतक के निजी अस्पताल में महिला रोहित नामक व्यक्ति से मिली। जब रोहित ने गर्भ में लड़का होने की बात कही तो महिला ने टीम को इशारा कर दिया। इशारा मिलते ही टीम ने रोहित को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने आरोप कबूल किया।



