CrimeRohtak

हाथों में पिस्तौल और अपने देसी अंदाज में : इसे खिलौना मत समझियो, बाहर निकलो.. कहा और कार छीन कर हुए फरार

रोहतक :- रोहतक शहर की भिवानी चुंगी के पास बुधवार सुबह बाइक सवार नकाबपोश बदमाश पिस्तौल के बल पर कार छीन कर ले गए। हाथों में पिस्तौल लहराते हुए बदमाशों ने कार से उतरने के लिए कहते हुए कार सवार को धमकी दी। कार सवार को पिस्तौल दिखाते हुए बदमाश बोले, इसे खिलौना मत समझियो, बाहर निकलो। यह कहा और चालक के बाहर निकलते ही बाइक सवार कार छीन कर भाग निकले। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

मोहाली के नई माता गुजरी एन्क्लेव सेक्टर 125, हाल रोहतक के सेक्टर एक निवासी और अमर उजाला में प्रसार विभाग के सीनियर मैनजर पुष्पेंद्र सिंह जामवाल ने बताया कि वह बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे अपनी कार में पेट्रोल डलवाने के लिए भिवानी रोड गए थे। भिवानी चुंगी के पास पेट्रोल पंप बंद होने के कारण थोड़ा आगे विश्वकर्मा चौक तक गया।

यहां से वापस शहर की तरफ गाड़ी घुमाते समय सड़क पर बने गड्ढे के कारण कार धीमी हो गई। इसी दौरान एक बाइक कार के आगे और दूसरी पीछे आकर रुकी। इन पर तीन नकाबपोश युवक सवार थे। इनमें से एक बाइक सवार ने कार रुकवाई।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

दूसरी बाइक पर सवार युवक ने भी डराने के लिए पिस्तौल दिखाई। सामने खड़े युवक के पास भी पिस्तौल थी। इन्होंने पिस्तौल का डर दिखाकर जबरदस्ती कार छीन ली। कार में मोबाइल, पर्स व जरूरी दस्तावेज रखे थे। इन्हें बदमाश कार के साथ ले गए।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद अपने दूसरे फोन से सह कर्मियों को मौके पर बुलाया। इसके बाद थाने जाकर मामले की शिकायत दी। यहां शिकायत देने के बाद पुलिस टीम मौके पर आई और घटना स्थल का जायजा करते हुए मौके का मुआयना किया। पीड़ित से पूछताछ के बाद टीम वापस लौट गई। देर रात तक बदमाशों या कार का कोई सुराग नहीं लगा था।

कार छीनने के मामले में एसपी ने गठित कीं दो जांच टीमें
पुलिस कार छीनने वालों की धरपकड़ को लेकर गंभीर बनी हुई है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक ने दो टीमें गठित की हैं। इनमें सीआईए-दो के प्रभारी आजाद सिंह व शिवाजी कॉलोनी थाने के एसआई अश्विनी शामिल हैं।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button