गीता विद्या मंदिर की कशिश, राधिका, पूर्वा और जिया ने प्रधानमंत्री मोदी को बांधी राखी
गोहाना :- रक्षाबंधन के पावन पर्व पर गोहाना के गीता विद्या मंदिर की चार छात्राओं को नई दिल्ली में पी.एम. नरेंद्र मोदी की कलाई पर राखी बांधने का सुअवसर मिला। छात्राओं ने नरेंद्र मोदी को राखी स्कूल के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार के मार्गदर्शन में बांधी ।
स्कूल की विभिन्न कक्षाओं की चार छात्राएं-कशिश, राधिका, पूर्वा और जिया अपनी शिक्षिका मनु दूहन के साथ पी.एम. मोदी को राखी बांधने के लिए गई। छात्राओं ने नरेंद्र मोदी को अपने हाथों से बनाई हुई जो राखियां बांधी, उनके थीम – जी- 20, चंद्रयान- 3, अखंड भारत और तिरंगा थे। पी.एम. ने कहा कि उन्हें इस बात की ज्यादा खुशी है कि छात्राओं ने उनको बांधने के लिए राखियां अपने हाथों से तैयार कीं ।
पी एम. को राखी बांध कर लौटी छात्राओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बड़े अपनत्व भाव से लगातार मुस्कुराते हुए उनसे राखियां बंधवाई तथा उनकी सादगी ने मंत्रमुग्ध कर दिया। देश के सबसे बड़े नेता को राखी बांधना अपने आप में एक बेहद रोमांचक और हमेशा याद रहने वाला अनुभव रहा।



