केबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने श्री 1008 भगवान पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में प्रवचन हॉल व संत निवास का किया शिलान्यास,
केबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने की 11 लाख देने की करी घोषणा


गोहाना, 17 जनवरी । श्री 1008 भगवान आदिनाथ मोक्ष कल्याणक दिवस के अवसर पर होली मोहल्ला स्थित श्री 1008 भगवान पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में नये प्रवचन हाल और संत निवास का हरियाणा सरकार के सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि पवित्र वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शिलान्यास किया।
भूमि पूजन से पहले भगवान आदिनाथ का विधान और निर्वाण लड्डू के कार्यक्रम हुए।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष और जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैनेजर वीरेंद्र उर्फ गुल्लू जैन ने की । इस कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व प्रिंसिपल सुशील बंसल ने किया ।
संयोजन उपाध्यक्ष संजय जैन, सचिव सौरभ जैन, सह-सचिव अरुण जैन और कोषाध्यक्ष संदीप जैन के साथ निखिल जैन, सतीश जैन, ओम प्रकाश जैन, विपिन जैन, अतुल जैन और हर्ष जैन की टीम ने किया।
सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रिटायर्ड डिप्टी गवर्नर महेश जैन ने ग्यारह-ग्यारह लाख रुपए घोषित किए।
कार्यक्रम में सौधर्म इंद्र सौरभ जैन पुत्र मुकेश जैन, इंद्र संजीव जैन, सचिन जैन, रचित जैन, संजीव जैन बने। नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व रितु जैन, संगीता जैन, इंदु जैन, कुसुम जैन, श्वेता जैन आदि ने किया।
कार्यक्रम में मार्कीट कमेटी के चेयरमैन कृष्ण सैनी, सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ के अध्यक्ष प्रवीण गोयल, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन सुनील मेहता, जैन स्कूल के प्रिंसिपल के. एल. दुरेजा के साथ अशोक जैन, हर्ष जैन, पंकज जैन, अनूप जैन, संजय जैन, वीरेंद्र जैन, प्रवीण जैन, रामधारी जिंदल, विनोद अग्रवाल, विकास जैन, जगवीर जैन, कुलदीप कौशिक, अशोक जैन और शहर के अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे।



