77वें गणतंत्र दिवस पर अतुल्य पुस्तकालय की टीम जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित

सोनीपत, 26 जनवरी। जिला सोनीपत के गाँव जुआं में स्थापित अतुल्य पुस्तकालय की टीम को आज 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदेश के कृषि मंत्री श्री श्याम सिंह राणा द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा, अनुशासन और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट व प्रेरणादायी कार्यों के लिए प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि अतुल्य पुस्तकालय की स्थापना दिव्यांग बालक अतुल्य की पावन स्मृति में गाँव के युवाओं, समाजसेवियों एवं ग्राम पंचायत के सामूहिक प्रयासों से की गई थी। आज यह पुस्तकालय ग्रामीण अंचल में शिक्षा का एक सशक्त केंद्र बन चुका है, जहाँ 3,000 से अधिक पुस्तकों का संग्रह, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष अध्ययन कक्ष, सामूहिक अध्ययन व्यवस्था तथा करंट अफेयर्स के नियमित सत्र संचालित किए जा रहे हैं।
पुस्तकालय की प्रभावशीलता का प्रमाण यह है कि अब तक यहाँ अध्ययनरत 95 से अधिक युवा HPSC, HSSC, SSC, पुलिस, आर्मी सहित विभिन्न सरकारी सेवाओं में चयनित हो चुके हैं। हाल ही में गाँव जुआं के ही दीपक वत्स (पुत्र श्री सतीश कुमार) ने HPSC परीक्षा उत्तीर्ण कर रसायन विज्ञान विषय में सहायक प्राध्यापक के रूप में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
जिला स्तरीय समारोह में सम्मान प्रदान करते हुए कृषि मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि अतुल्य पुस्तकालय जैसी पहलें ग्रामीण शिक्षा को नई दिशा देने के साथ-साथ युवाओं को अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने पुस्तकालय की पूरी टीम को बधाई देते हुए इसे अन्य गाँवों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
इस अवसर पर पुस्तकालय समिति, ग्राम पंचायत एवं स्थानीय नागरिकों ने इस सम्मान को सामूहिक प्रयासों की उपलब्धि बताते हुए प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह सम्मान ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रति और अधिक सकारात्मक वातावरण बनाने में सहायक सिद्ध होगा।



