महम :- रोहतक की महम ब्लॉक समिति के चेयरमैन से नौकरी का झांसा देकर 20 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। जब ब्लॉक समिति चेयरमैन ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगे। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
गांव निंदाना निवासी एवं महम ब्लॉक समिति के चेयरमैन नवनीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नारनौंद के गामड़ा निवासी मंदीप व जिला जींद के गांव कालवा निवासी चांद कुंडू व उनके चाचा ने मिलकर धोखाधड़ी की है।
फर्जी नियुक्ति पत्र दिए
उन्होंने बताया कि तीनों ने निंदाना बाइपास पर नकद रुपए लिए थे और अब वापस मांगने पर व बार-बार पंचायत करने पर भी पैसे नहीं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि उसने अपनी शाली रितू व पूजा को क्लर्क पद पर नौकरी लगवाने के लिए पैसे दिए थे। लेकिन आरोपियों ने नकली नियुक्ति पत्र व नियुक्ति स्थान के फर्जी दस्तावेज भेजे। जो 5 अक्टूबर 2020 व 2 फरवरी 2021 को मिले थे।
पैसे मांगने पर दी धमकी
पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने विभाग में जाकर पता किया तो ये दस्तावेज नकली मिले। अब पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। इस राशि के एवज में उन्हें चेक भी दे रखे हैं। नवनीत ने आरोप लगाए कि यह पूरा ग्रुप फर्जी नियुक्ति पत्र देता है और पेपर लीक करवाता है। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।


