रोहतक :- रोहतक के लापता युवक का शव सोनीपत जिले में मिला है। उसके परिवार वालों ने हत्या का शक जताया है। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने लाखनमाजरा में रोड जाम कर दिया और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। हालांकि पुलिस जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में हरदीप ने बताया था कि उसका बेटा हिमांशु 3 अगस्त को शाम करीब साढ़े 5 बजे घर से किसी को बिना बताए चला गया। जो घर वापस नहीं आया। रिश्तेदारी में भी तलाश किया, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी थी।

ग्रामीणों ने लगाया जाम
इसी बीच हिमांशु का शव सोनीपत के थाना बरोदा एरिया में मिला। जिसके बाद हिमांशु के परिवार वालों ने हत्या का संदेह जताया। वहीं कार्रवाई की मांग को लेकर लाखनमाजरा के मुख्य चौक पर जाम लगा दिया। जिसके कारण रोहतक-जींद व गोहाना-महम रोड का यातायात ठप हो गया। परिजनों ने पुलिस पर भी कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए हैं।


