रोहतक:- शहर की एक युवती लापता होने का मामला सामने आया है। जो पहले अपने भाभी के फोन से एक युवक के साथ बातचीत करती थी। हालांकि भाई ने अपनी बहन को युवक के साथ बातचीत करने से रोक दिया था। लेकिन युवती भाई-भाभी के साथ बाहर जाने की बात पर बहाना बनाकर घर रुक गई और लापता हो गई। युवती पहले भी घर छोड़कर जा चुकी है।
रोहतक शहर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पांच बहने हैं। चार बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। वहीं उसकी सबसे छोटी करीब 19 वर्षीय बहन अभी अविवाहित है। 24 अगस्त को वह अपनी पत्नी के साथ बहादुरगढ़ जा रहा था। जब उसने अपनी बहन से चलने के लिए कहा तो वह बहाना बनाकर साथ नहीं गई।
पहले भी जा चुकी घर छोड़कर
पीड़ित ने कहा कि वे रात को करीब साढ़े 8 बजे घर वापस आए, तो उन्हें अपने बहन घर पर नहीं मिली। काफी तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। उसने कहा कि उसकी बहन 2021 में भी घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। लेकिन बाद में मिल गई। उसके 5-6 माह पहले उसकी बहन उसकी पत्नी के मोबाइल से जालंधर के युवक से बात करती थी। जिसे रोक दिया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज करके तलाश की शुरू
पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी बहन बिना बताए घर से चली गई है। उसकी तलाश की जाए। खुद भी अपने स्तर पर भी तलाश के प्रयास किए। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके युवती की तलाश आरंभ कर दी। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस युवती की तलाश के लिए प्रयास कर रही है।


