रोहतक :- हरियाणा के रोहतक में सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की टीमों ने जॉइंट ऑपरेशन में आरटीओ दफ्तर के अतिरिक्त सचिव जगबीर को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। उसे शुक्रवार देर शाम पकड़ा गया। उसकी गाड़ी से रिश्वत के 2 लाख 89 हजार रुपए बरामद कर लिए गए। गाड़ियों को पास करने और उनके दस्तावेज रिन्यू करने के बदले में यह रकम ली गई।
डीएसपी संदीप के नेतृत्व में सीएम फ्लाइंग ने शुक्रवार को रोहतक RTO दफ्तर में रेड की। सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की टीम ने इस जॉइंट ऑपरेशन में रोहतक RTO ऑफिस में तैनात अतिरिक्त सचिव जगबीर को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि जगबीर गाड़ियों को पास करने और उनके कागजात रिन्यू करने के बदले में वाहनचालकों से रिश्वत मांगता था।
सूत्रों के अनुसार, RTO दफ्तर के कई कर्मचारी हफ्तेभर में रिश्वत के रूप में जो रकम लेते थे, उसे आपस में बांट लेते थे। रोहतक RTO ऑफिस में रिश्वतखोरी की बढ़ती शिकायतों के बाद ही सीएम फ्लाइंग ने यहां रेड की। इस रेड से RTO ऑफिस में हड़कंप मच गया।जगबीर को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।


