रोहतक :- हरियाणा के रोहतक जिले से 2 महिलाएं लापता हो गई है। पहले मामले में 2 बच्चों की मां घर से दवाई लाने की बात कहकर गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। दूसरे मामले में ट्रक चालक की पत्नी घर से लापता हुई है। दोनों मामलों में शिकायत पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने केस दर्ज करके महिलाओं की तलाश भी शुरू कर दी है।
पहला मामला: 2 बच्चों की मां लापता हुई
जींद के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह राजमिस्त्री है। पिछले करीब 4 साल से रोहतक शहर की कॉलोनी में रहता है। उसको 2 बच्चे बड़ी बेटी करीब 6 वर्षीय और छोटा करीब 3 वर्षीय बेटा है। उसकी पत्नी 5 अगस्त को दवाई लेने के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिवार वालों ने अपने स्तर पर उसे तलाशा, लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई।
दूसरा मामला: ट्रक चालक की पत्नी लापता
रोहतक के एक गांव निवासी ट्रक चालक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी 3 अगस्त को बिना किसी को कुछ बताए घर से अचानक चली गई। जब परिवार वाले घर आए तो वह नहीं मिली। अपने स्तर पर परिवार वाले महिला की तलाश करते रहे, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा पाया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।


