गोहाना :- 18 अक्तूबर : गोहाना-खानपुर कलां मार्ग पर स्थित गढ़ी उजाले खां गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल रामलीला का मंचन बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। इस रामलीला में प्रतिभागी छात्राओं ने सीता हरण से जटायु मरण तक की लीला का बड़ा प्रभावी मंचन किया। बच्चों में संस्कारों के विकास के लिए इस बार शिक्षा विभाग ने सब शैक्षणिक संस्थानों को रामलीला के दैनिक मंचन का आदेश दिया। लेकिन इस आदेश को गोहाना क्षेत्र में गंभीरता से लिया केवल गढ़ी उजाले खां गांव के स्कूल कक्षा 6 से कक्षा 8 की छात्राएं रामलीला का इतना शानदार मंचन कर रही हैं कि दूसरे स्कूलों के बच्चे और शिक्षक भी इस मंचन के साक्षी बनने के लिए पहुंच रहे हैं। बुधवार की रामलीला देखने के लिए जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे और शिक्षिकाएं भी पहुंचे। रामलीला के मंचन का मंच संचालन शिक्षिका अंकिता सैनी ने किया। अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल सुशील बंसल ने की तैयारी करवाने वाले शिक्षक पूनम, जगजीत, रमन, नवीन, हरप्रीत, शिवानी और शालू रहे। गोहाना अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अशोक जैन, सोनीपत जिला परिषद के जिला पार्षद जय सिंह मलिक और बरोदा हलके के सी. एम. विंडो के एमिनेंट पर्सन अनूप कुंडू अतिथि रहे। इस अवसर पर बी. आर. सी. इंद्बाला, व्यवसायी पवन बंसल, चिकित्सक डॉ. मनोज शर्मा और शिक्षाविद ममता अग्रवाल भी प्रतिभागी छात्राओं को प्रोत्साहित किया।



