खेत से ट्यूबवेल की मोटर चोरी करने के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरीशुदा मोटर बरामद,
न्यायालय मे पेशकर भेजे जेल

गोहाना, (अनिल जिंदल) 21 जनवरी : जिले के थाना बरोदा की पुलिस ने खेत से ट्यूबवेल की मोटर चोरी करने की घटना मे संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अंकित पुत्र धर्मबीर व सुनील पुत्र जयभगवान दोनों निवासी कथुरा जिला सोनीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 20 जनवरी 2026 को विरेन्द्र पुत्र किशनचन्द निवासी कहल्पा जिला सोनीपत ने थाना बरोदा में शिकायत दी की मैंने खेत की जमीन ठेके पर ले रखी है। जो यह खेत कहल्पा और कथूरा के बीच में है। इस खेत से बिजली की मोटर ट्यूबवेल से 13/14-01-2026 की रात को किसी नाम पता ना मालूम व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ली है। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत थाना बरोदा मे अभियोग अंकित किया गया।
थाना बरोदा की अनुसन्धान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही धर्मबीर ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त दो आरोपियों अंकित पुत्र धर्मबीर व सुनील पुत्र जयभगवान दोनों निवासी कथुरा जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से चोरीशुदा दो बिजली की मोटर बरामद कर ली गई हैl गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय मे पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।



