गोहाना के वार्ड नंबर 16, चोपड़ा कॉलोनी में चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने किया विकास कार्य का शिलान्यास


गोहाना, 23 जनवरी ( अनिल जिंदल) । नगर परिषद चेयरमैन श्रीमती रजनी इंद्रजीत विरमानी के नेतृत्व में शहर में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 16, चोपड़ा कॉलोनी में एक नई गली के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
इस कार्य के अंतर्गत कच्ची गली को पक्का किया जाएगा तथा दोनों ओर पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जिससे क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था सुचारू होगी और स्थानीय निवासियों को लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से राहत मिलेगी। इस विकास कार्य पर लगभग 12 लाख रुपये की लागत आएगी।
मौके पर वार्ड पार्षद प्रदीप लठवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ चांद शर्मा, बल्ला, सतबीर एवं जेई संदीप भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर नगर परिषद चेयरमैन श्रीमती रजनी इंद्रजीत विरमानी ने कहा कि नगर के प्रत्येक वार्ड में समान रूप से विकास कार्य कराना उनकी प्राथमिकता है और जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना नगर परिषद का मुख्य उद्देश्य है।
स्थानीय लोगों ने विकास कार्य शुरू होने पर नगर परिषद व चेयरमैन का आभार जताया और इसे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।


