गोहाना :- 17 अक्तूबर : गोहाना-खानपुर कलां मार्ग पर स्थित गढ़ी उजाले खां गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रामलीला का मंचन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा । रामलीला मंचन स्कूल के प्रिंसिपल सुशील बंसल की अध्यक्षता में हो रहा है। स्कूल के बच्चे पूरी तैयारी के साथ रामलीला को अपने अभिनय से संजो रहे हैं। मंगलवार को सीता स्वयंवर से प्रारंभ रामलीला राम वनवास तक जारी रही । मंथरा और कैकेयी के संवाद का भी प्रभावी चित्रण किया गया।
बच्चों की इस रामलीला को देखने के लिए सोनीपत विहिप के पूर्व जिला अध्यक्ष तथा गीता विद्या मंदिर के पूर्व अध्यक्ष राम कुमार मित्तल भी पहुंचे। लायंस क्लब – गोहाना सिटी के अध्यक्ष डॉ. एस. एन. गुप्ता ने भी पूरा समय उपस्थित रह कर बच्चों को प्रोत्साहित किया। बच्चों की प्रतिभा का दर्शन करने के लिए टी. पी. एस. पब्लिक स्कूल से प्रतिभा जैन और राजेश जैन, लिटिल एंजल्स कॉन्वेंट स्कूल से ओम प्रकाश गोयल और कंचन गोयल, बी. पी. एस. महिला विश्वविद्यालय से डॉ. सुमन दलाल, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. मनोज कुमार आदि भी पहुंचे। स्कूली बच्चों द्वारा रामलीला का मंचन सोमवार को प्रारंभ हुआ। पहले दिन भी गोहाना क्षेत्र की प्रमुख हस्तियां इस मंचन की साक्षी बनने के लिए पहुंचीं थीं।



