पलवल :- पलवल में बेटे ने पिता की मौत के बाद गर्लफ्रेंड संग मिलकर विधवां मां से मारपीट कर कमरे में बंधक बना लिया। यही नहीं आरोपी बेटे और उसकी गर्लफ्रेंड ने मां के जेवरात, कैश, स्कूटी और मोबाइल तक लूट ले गए। शिकायत मिलने पर थाना बहीन की पुलिस ने आरोपी बेटे व उसकी गर्लफ्रेंड पर केस दर्ज कर लिया है।
बहीन थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के अनुसार एक गांव निवासी विधवा ने दी शिकायत में कहा है कि उसके पति की मार्च-2023 को बीमारी के चलते मौत हो गई थी। उसके दो बेटे है। बड़ा बेटा शादीशुदा है। उसने अपनी पूरी जमीन भी अपने दोनों बेटों के नाम की हुई है। लेकिन उसका बड़ा बेटा एक गैर महिला से संबंध रखता है। जिसके चलते उसने जमीन का कुछ हिस्सा भी बेच दिया।
गला दबाकर गहने छीने
पीड़ित मां ने आरोप है कि उसने अपने बेटे को जब गैर महिला के साथ देख लिया तो उसने महिला का विरोध किया। जिसके बाद उक्त महिला व उसके बेटे ने उसके साथ मारपीट कर अधमरा कर दिया और जान से मारने की नीयत से उसका गला दबाकर उसके गले से सोने की चैन, कानों से सोने के टोपस व मोबाइल फोन को लूट कर उसे एक कमरे में बंद कर दिया।
6 दिन तक कमरे में बंद रखा
पीड़ित मां ने बताया कि कमरे के अंदर से वह दर्द से चिल्लाती रही, लेकिन बेटे को उस पर दया नहीं आई। आरोपियों ने 6 दिन तक उसे कमरे में बंद रखकर प्रताड़ित किया और घर की अलमारी में रखे उसके मंगल सूत्र, अंगूठी, हार व पचास हजार रुपयों को लूट लिया। जब उसका (विधवा का) भाई आया तो उसने पीड़िता की हालत देखकर उसे कमरे से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पीड़िता का आरोप है कि दोनों आरोपियों ने उसके पीछे से उसके घर पर कब्जा कर कर उसकी स्कूटी को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पीडि़ता विधवा की शिकायत पर उसके बेटे व उसकी प्रेमिका के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।