Breaking NewsCrimeSonipatपुलिस प्रशासन

सोनीपत पुलिस की बड़ी कार्रवाई — निर्माणाधीन बिल्डिंग में हथियारों की नोंक पर गार्डों को बंधक बनाकर डकैती करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, चार बंडल बिजली तार बरामद, आरोपी पुलिस रिमाण्ड पर

 

सोनीपत, 28 जनवरी : पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह, आईपीएस, ADGP के कुशल मार्गदर्शन एवं पुलिस उपायुक्त क्राइम नरेंद्र कादयान के नेतृत्व में जिले की SUAG यूनिट, सैक्टर-7 सोनीपत की पुलिस टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए निर्माणाधीन बिल्डिंग में हथियारों की नोंक पर सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर डकैती करने की घटना में संलिप्त तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनीष पुत्र निहोरी, राजू पुत्र प्रमोद तथा ऋतिक उर्फ राहुल पुत्र पूर्ण — तीनों निवासी जिला आजमगढ़, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से चार बंडल बिजली की तार भी बरामद की गई हैं।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया  कि दिनांक 24 जनवरी 2026 को राकेश पुत्र तिलक राज, निवासी होशियारपुर (पंजाब) ने थाना सदर सोनीपत में शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता IIIT कैम्पस किलोहड़द में प्रोजेक्ट प्रोक्योरमेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है।

IIIT कैम्पस में निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा रात्रि के समय कैम्पस की सुरक्षा हेतु पांच चौकीदार — विजेन्द्र, कैलाश, आज़ाद, जयवीर एवं रोशन — तैनात थे। दिनांक 23.01.2026 को शाम के समय कार्य समाप्त होने के उपरांत शिकायतकर्ता द्वारा सभी स्टोर के ताले बंद कर वह अपने किराये के मकान पर चला गया।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

दिनांक 24.01.2026 की सुबह लगभग 6:00 बजे गुलशन, जो कैम्पस में गार्डों की ड्यूटी लगाने एवं उनकी चेकिंग का कार्य करता है, ने शिकायतकर्ता को फोन कर सूचना दी कि रात के समय 5-6 हथियारबंद बदमाश कैम्पस में घुस आए थे। बदमाशों ने हथियारों की नोंक पर सभी गार्डों को बंधक बनाकर स्टोर का ताला तोड़ दिया तथा 17 पेटी बिजली फिटिंग की तार लूटकर फरार हो गए। उक्त घटना के संबंध में थाना सदर सोनीपत में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए SUAG यूनिट सैक्टर-7 सोनीपत की अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उप-निरीक्षक अमित ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों से चार बंडल बिजली की तार भी बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय के आदेशानुसार तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है तथा अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश जारी है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button