सोनीपत ट्रैफिक पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी — ग्यारह बुलेट मोटरसाइकिलें इम्पाउंड, ₹2.55 लाख लगाया जुर्माना

सोनीपत, 26 जनवरी । पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह, आईपीएस, ADGP के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक नरेन्द्र कादयान के मार्गदर्शन में यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती बरतते हुए सोनीपत ट्रैफिक पुलिस ने आज निरीक्षक प्रदीप इंचार्ज सिटी ट्रैफिक के नेतृत्व में शहर में विशेष जांच अभियान चलाया।
अभियान के दौरान तेज आवाज वाले साइलेंसर, बिना नंबर प्लेट/संशोधित साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर ग्यारह बुलेट मोटरसाइकिलों को इम्पाउंड किया गया। इस कार्रवाई में नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कुल 2 लाख 55 हजार रुपये का जुर्माना किया गया।
ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया कि शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित ड्राइविंग अपनाएं तथा शहर में शांति व व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
— पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक, नरेन्द्र कादयान



