गोहाना :- 16 अक्तूबर : गुरु नानक देव जी के 544वें प्रकाशोत्सव पर वार्ड नंबर 8 स्थित सचखंड गुरुद्वारे में अमृतवेला में रोज् सुबह 5:30 बजे से 6:30 बजे तक शब्द कीर्तन होगा। इस के सहज पाठ का शुभारंभ मंगलवार को सुबह 7:30 बजे होगा। 40 दिन तक चलने वाला यह पाठ प्रकाशोत्सव के दिन 27 नवंबर तक जारी रहेगा। सचखंड गुरुद्वारे के प्रवक्ता और जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल के. एल. दुरेजा ने बताया कि गुरुद्वारे के हेड ग्रंथी भाई गुरदीप सिंह 18 अक्तूबर से 26 नवंबर तक रोज सुबह 5:30 बजे से 6:30 बजे तक श्री जप जी साहिब का पाठ, सिमरन और शबद कीर्तन करेंगे। अध्यक्षता गुरुद्वारे के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार करेंगे। दुरेजा ने आगे बताया कि प्रकाशोत्सव पर 27 नवंबर को प्रातः 11 बजे सहज पाठ का समापन होगा जिसके बाद कीर्तन दरबार होगा तथा गुरुघर का अटूट लंगर वितरित होगा।



