गोहाना :- 15 अक्तूबर : शहर के महावीर चौक में शहीद स्मारक के निकट शिव गंगा सेवा समिति का नवरात्र महोत्सव रविवार को पूरी भव्यता से प्रारंभ हो गया । रिबन की रस्म गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने अदा की तो ध्वजारोहण सोनीपत भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अरुण बड़ौक ने किया। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुभाष पाहूजा ने की तथा संयोजन निखिल नारंग, सचिन कश्यप, रोहित कुमार, शिवा, अजय कश्यप, विजय कश्यप, साहिल मित्तल और विक्की कश्यप की टीम ने किया।
पर्दे की रस्म नगर पार्षद आजाद सिंह मलिक, पूजा की रस्म मिंटू मनचंदा, कलश पूजन की रस्म बंसी वाल्मीकि, ज्योत प्रचंड की रस्म सुरेश मल्होत्रा और छत्र की रस्म गोहाना हलका जजपा के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र गहलावत ने पूर्ण की। चुन्नी की रस्म आहुति के अध्यक्ष बंटी हंस और संजय सुखीजा ने की। हार की रस्म सन्नी खुराना, पार्षद प्रदीप लठवाल, पार्षद मुकेश देवगन के साथ संजय बत्रा और शाल मल्होत्रा की रही । माता की आरती पंजाबी महासंघ के अध्यक्ष सन्नी आहूजा, खेत्री पूजन साहिल दुरेजा, शिव जयमाला मास्टर सुनील कुमारे ने की। इसी तरह से शृंगार पार्षद रमेश परुर्थी, चूड़े की रस्म सोनीपत पेट्रोलपंप एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुरेश धवेन तथा मेहंदी की रस्म रमेश बत्रा ने की।



