गोहाना :- 15 अक्तूबर : पूरे भारत में जहां कहीं आप को महाराजा अग्रसैन का द्वार सबसे अच्छा बना लगे, वहीं की ड्राइंग ले आइए। गोहाना नगर परिषद शहर की पुरानी अनाज मंडी के गेट नंबर एक पर उससे भी बेहतर द्वार आप को बना देगी। रविवार को यह वायदा गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन के पति और सोनीपत भाजपा के जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत विरमानी ने किया।
इंद्रजीत विरमानी पुरानी अनाज मंडी के महाराजा अग्रसेन चौक में उनकी जयंती पर आयोजित समारोह में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि अग्रसेन वाटिका के सौन्दर्यीकरण पर 50 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे तथा प्रतिमा स्थल को आने वाले मार्ग का नामकरण महाराजा अग्रसेन मार्ग कर दिया जाएगा।
महाराजा अग्रसेन की जयंती पर कार्यक्रम अग्रवाल सभा के तत्वावधान में हुआ। अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष और ट्रांसपोर्टर सतीश गोयल ने की। संयोजन सभा के सचिव नवराज जैन के साथ सुनील गुप्ता, अजीत गोयल, संदीप जैन और अतुल जैन ने किया। जयंती के अवसर पर हवन पूरे
विधि-विधान से पं. दयालु तिवारी ने करवाया। हवन में आहति डालने के लिए रामधन भारतीय, जय नारायण गुप्ता, रामधारी जिंदल, नरेश गुप्ता, डॉ. एस. एन. गुप्ता, प्रेम चंद गुप्ता, पुरुषोत्तम मंगला, रामछैल गोयल, विनोद जैन, विकास जैन,
श्रीभगवान गोयल, हरि प्रकाश गुप्ता, राम निवास गुप्ता, एडवोकेट राम लाल सिंगला, सुशील जैन, सत्य नारायण मित्तल, अनिल जिंदल, राधेश्याम गोयल, राजेश मित्तल, महेंद्र मित्तल, दीपक मित्तल, राम लाल जिंदल, अजीत जैन आदि भी पहुंचे।



