गोहाना :- 14 अक्तूबर : पुरानी अनाज मंडी स्थित अग्रवाल सत्संग भवन के मंदिर में शनिवार सायं नवरात्र महोत्सव की अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई। यह अखंड ज्योति नारी शक्ति सेवा संगठन की अध्यक्ष पूजा जिंदल की टीम ने प्रज्वलित की। अध्यक्ष पूजा जिंदल के साथ राजबाला गोयल, नीतू जिंदल, सीमा गोयल, मीनू गोयल, रीना जिंदल, रानी गोयल और सीमा जैन की टीम पहले ठसका गांव की श्रीनंदलाला गौधाम गौशाला में पहुंचीं। वहां गौमाता की पूजा और हरा चारा परोसने के बाद टीम अग्रवाल सत्संग भवन के मंदिर में आई। वहां लगातार दसवें साल संगठन की टीम ने अखंड ज्योति को प्रज्वलित किया।
अध्यक्ष पूजा जिंदल ने बताया कि 5वें नवरात्र पर 20 अक्तूबर को पुरानी अनाज मंडी के बाबा दरबार में कीर्तन होगा । अष्टमी पर 23 अक्तूबर को कंजक पूजन होगा। बाद में काठमंडी में स्थित एकता स्कूल में संगठन की टीम जाएगी। इस स्कूल के आठ बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च संगठन वहन करता है। संगठन की टीम गोद लिए बच्चों को स्कूल बैग और स्टेशनरी का जरूरी सामान प्रदान करेगी।



