गोहाना :- पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र स्थित सिंह सभा गुरुद्वारे में गुरु नानक देव की पुण्यतिथि पर गुरु पाठ कर गुरु ग्रंथ साहब को नमन किया। सभा के महासचिव डॉ. सुरेश सेतिया ने कहा कि गुरु नानक देव महान आध्यात्मिक गुरु एवं महान समाज सुधारक थे।वे भक्ति ज्ञान और वैराग्य की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने सामाजिक सद्भाव और मानवता का सच्चा संदेश दिया। मौके पर सिंह सभा के उपाध्यक्ष जगदीश, भाई रणजीत सिंह, सोमनाथ चावला, रमेश मेहता, हरभगवान चोपड़ा, जगत सिंह गुलहानी, राजपाल कश्यप, आजाद डांगी व उधम सिंह मौजूद थे।



