गोहाना :- 3 अक्तूबर : पुरानी सब्जी मंडी स्थित सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ द्वारा मंचित रामलीला की तैयारी पूर्ण हो गई है। इस बार रामलीला 14 अक्तूबर को प्रारंभ होगी तथा 25 अक्तूबर तक जारी रहेगी। मंदिर के अध्यक्ष प्रवीण गोयल ने बताया कि रामलीला का शुभारंभ किन्नर समाज की अध्यक्ष महंत स्वीटी करेंगी। अति विशिष्ट अतिथि सोनीपत भाजपा के जिला अध्यक्ष तीर्थ सिंह राणा और सोनीपत विहिप के पूर्व जिला अध्यक्ष राम कुमार मित्तल होंगे विशिष्ट अतिथि सोनीपत भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अरुण बड़ौक, गोहाना नगर परिषद की वाइस चेयरपर्सन राजबाला मलिक, नगर पार्षद आजाद सिंह मलिक के साथ बलजीत सिंह दांगी, पं. उमेश शर्मा, संजय सैनी और राजभज सैनी होंगे।
गोयल के अनुसार 15 अक्तूबर को श्रीराम का जन्म होगा। उसके मुख्य अतिथि श्रीभगवान गोयल और उनकी पत्नी कमलेश गोयल होंगे। 18 अक्तूबर को सीता स्वयंवर और कन्यादान होगा। उसके मुख्य अतिथि डॉ. चक्रवर्ती शर्मा और उनकी पत्नी सोनम शर्मा होंगे। 21 अक्तूबर को हनुमान जी का प्रथम प्रवेश होगा। उसके मुख्य अतिथि डॉ. एस.एन. गुप्ता और उनकी पत्नी डॉ. मंजू गुप्ता होंगे। दशहरा मेला 24 अक्तूबर को होगा। मुख्य अतिथि गोहाना पुलिस जिले की डी.सी.पी. भारती डबास, अति विशिष्ट अतिथि ए.सी.पी. नरेंद्र खटाना और नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन सुनील मेहता, विशिष्ट अतिथि नरेंद्र गहलावत, नीरज सिंह, विकास जैन और संजय जैन होंगे।मंदिर के अध्यक्ष ने आगे बताया कि राजतिलक समारोह अंतिम दिन 25 अक्तूबर को होगा। मुख्य अतिथि गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह होंगे। विशिष्ट अतिथि गोहाना पंजाबी महासंघ के अध्यक्ष सन्नी आहूजा और उनकी पत्नी सिमरन आहूजा होंगे।



