गोहाना :- 3 अक्तूबर : डिपोहोल्डर अपने लिए कर्मचारी का दर्जा चाहते हैं। वे चाहते हैं कि उनको 30 हजार रुपए मासिक का न्यूनतम वेतन दिया जाए। यह मांग उन 5 मांगों में शामिल है जिन का ज्ञापन गोहाना डिपोहोल्डर एसोसिएशन ने मंगलवार को सोनीपत भाजपा के जिला अध्यक्ष तीर्थ सिंह राणा को गोहाना में दिया। दलबीर सिंह आर्य, महावीर, नगर, पवन और सुनील ने कहा कि 2009 की राशन कार्ड संख्या 600 से 1200 को घटा कर 300 से 600 कर दिया गया है। यह यूनिट संख्या बेहद कम है और इसे बढ़ा कर 500 से 1000 यूनिट करना चाहिए।
मंगलीराम, राधे श्याम और धर्मबीर ने कहा कि डिपोधारकों के लिए तय 60 साल की आयु सीमा को समाप्त कर दिया जाना चाहिए तथा उन्हें अपनी इच्छा अनुसार राशन डिपो को अपने किसी आश्रित को हस्तांतरित करने का अधिकार दिया जाना चाहिए बबीता, हंसराज और प्रेम सिंह ने कहा कि डिपोहोल्डरों की प्रतिभूति राशि को 20 हजार रुपए से घटा कर एक हजार रुपए किया जाना चाहिए ताकि अधिकारी प्रतिभूति राशि जब्त करने की धमकी से उनको परेशान न कर सकें। डिपोहोल्डरों ने यह मांग भी की कि उनको भी प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान योजना में सम्मिलित किया जाए।



