गोहाना :- 25 सितम्बर : धान की लोडिंग बाहरी ट्रकों से करवाने को ले कर आढ़ती एसोसिएशन और ट्रक यूनियन आमने-सामने आ गए हैं। सोमवार को दोनों पक्षों में हुई बातचीत नाकाम हो गई। इसके बाद आढ़तियों ने बोली रोक दी और हड़ताल प्रारंभ कर दी। बाद में डी. सी. ने एसोसिएशन को सोनीपत बुला लिया। गोहाना की अनाज मंडी में धान का सीजन एक अक्तूबर से प्रारंभ होता है। इस बार आवक पहले प्रारंभ हो गई है।
बिके धान की लोडिंग को ले कर आढ़तियों और ट्रक मालिकों में खुला टकराव हो गया है गोहाना आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सहरावत के अनुसार यूनियन कह रही है कि अगर लोडिंग के लिए अनाज मंडी में बाहर के ट्रक आए, तब ट्रक यूनियन मैं उन्हें जब्त कर लेगी तथा उसे रोहतक रोड पर स्थित अपने कार्यालय में खड़ी कर देगी। गोहाना ट्रक यूनियन के अध्यक्ष बलजीत मलिक और पूर्व अध्यक्ष सतीश गोयल के साथ राजबीर शर्मा, विजय जैन और कमल कुमार का कहना है कि गोहाना ट्रक यूनियन के पास पांच सौ से ज्यादा ट्रक हैं। यूनियन बस इतना चोहती है कि उनके पेट पर लात न मारी जाए तथा बाहर से केवल उसी सूरत में ट्रक मंगवाए जाएं जब गोहाना ट्रक यूनियन ट्रक शॉर्ट रह जाने पर अपने हाथ खड़े कर दे। अध्यक्ष मलिक ने इंकार किया कि यूनियन ने बाहर से आने वाले ट्रकों का जब्त करने की कोई धमकी दी है।
आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सहरावत का कहना है कि आढ़ती बाहर से कोई ट्रक नहीं मंगवाते ।
लेकिन जिन राइस शैलरों के पास अपने ट्रक हैं, वे अपने ही ट्रक माल लोड करने के लिए भेजते हैं। अगर उन्हें ऐसा न करने दिया जाए. वे गोहाना की बजाय किसी दसरी मंडी से माल खरीद लेंगे। इससे गोहाना के आढ़तियों के साथ किसानों को भी भारी नुकसान हो जाएगा। सोमवार की सुबह 11 बजे आढ़ती एसोसिएशन ने ट्रक यूनियन के अध्यक्ष बलजीत मलिक की टीम को बातचीत के लिए बुलाया। बातचीत बेनतीजा रही। उसी के साथ आढ़तियों ने हड़ताल प्रारंभ कर दी ।
आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष सहरावत के साथ रामधारी जिंदल, संजीव सिंघल, डॉ. प्रदीप कुमार, नरेंद्र बंसल, जिनेंद्र जैन,संदीप शर्मा और मनोज बजाज पहले मार्कीट कमेटी के सचिव दीपक लोहचब और फिर सिटी थाने के एस.एच.ओ. नीरज कुमार को मिलने पहुंचे।दोनों अधिकारियों को गोहाना पुलिस जिले की डी.सी.पी. को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आशंका व्यक्त की गई कि ट्रक यूनियन के अड़ियल रवैए से टकराव बढ़ेगा। ऐसे में कोई अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए सुरक्षा की व्यवस्था की जाए। शाम के समय सोनीपत के डी.सी. डॉ. मनोज कुमार ने आढ़ती एसोसिएशन की टीम को सोनीपत बुला लिया।



