गोहाना :- उपमंडल क्षेत्र में रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जगह-जगह हवन व योग शिविर आयोजित किए गए। शहर में जींद रोड स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित हवन में जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा ने कार्यकर्ताओं के साथ हवन में आहुति डाली। इस दौरान उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती तक बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होगा और लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।
इसके साथ रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे और आयुष्मान कार्ड बनाने वाली योजना के बारे में भी लोगों को बताया जाएगा। इस मौके पर अरुण बडौक, डॉ. ओमप्रकाश, संतराम वाल्मीकि, श्याम मेहता, सुमित कक्कड़, शेरसिंह बेडवाल, रणधीर लठवाल, सुरेश जागलान आदि मौजूद रहे।



