गोहाना :- गोहाना शहर की गौशालाओं के चुनाव ने मंगलवार को नया मोड़ ले लिया। 13 साल से अध्यक्ष घनश्याम तायल ने घोषणा की कि अगर उन्हें पुन: अध्यक्ष बनने का अवसर दिया गया, वह 51 लाख रुपए देंगे।
गौशालाओं के नए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है। देवीनगर स्थित श्रीकृष्ण आदर्श गौशाला और जींद रोड पर स्थित श्री गोपाल कृष्ण गौशाला के त्रिवार्षिक चुनाव के लिए मतदान 24 सितंबर को होना है। इस के लिए नामांकन की प्रक्रिया दो दिन बाद गुरुवार से प्रारंभ होने वाली है।
घनश्याम तायल करीब डेढ़ दशक लंबे अपने
अध्यक्ष पद के कार्यकाल में दोनों गौशालाओं को डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक का दान दे चुके हैं। अब उन्होंने व्यक्तिगत रूप से 7.11 लाख रुपए खर्च कर जींद रोड की श्री गोपाल कृष्ण गौशाला के नए प्रवेश द्वार का निर्माण करवाया है। नवनिर्मित प्रवेश द्वार के लोकार्पण SDM आशीष वशिष्ठ ने किया। घनश्याम तायल ने कहा कि यदि उन्हें फिर से अध्यक्ष बनाया गया, वह 51 लाख रुपए गौशाला में राधा-कृष्ण मंदिर तथा गेस्ट हाउस के निर्माण के लिए देंगे. कार्यक्रम का संयोजन गौशाला के सचिव राम कुमार गर्ग ने किया। गौशाला के प्रवेश द्वार के लोकार्पण के अवसर पर रामधारी जिंदल, डॉ. प्रदीप कुमार, विनोद सहरावत, प्रेम चंद गुप्ता, राम कुमार मित्तल, सतीश गोयल, श्याम लाल वशिष्ठ, विनोद जैन, विकास जैन, भले राम नरवाल, जयभगवान काला, अत्तर सिंह जांगड़ा, संदीप छपरा आदि भी उपस्थित रहे।



