गोहाना :- शहर में जींद रोड स्थित नई अनाज मंडी में जल्द धान, बाजरा और कपास की आवक शुरू हो जाएगी। इसके बावजूद मार्केटिंग बोर्ड ने परिसर के सर्विस रोड की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया है। हालात यह है कि अनाज मंडी का सर्विस रोड गेट के सामने से ही उखड़ा है। इससे सीजन में फसल लेकर आने वाले किसानों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। नई अनाज मंडी करीब चार एकड़ में बनी हुई है। यहां हर सीजन में आसपास के किसान अपनी फसलों को लेकर पहुंचते हैं।
अनाज मंडी में किसानों को हर बार मार्केटिंग बोर्ड द्वारा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा किया जाता है। अब आगामी दिनों में सीजन के चलते हर रोज सैकड़ों किसान अपनी फसल लेकर पहुंचेंगे। इसके बावजूद फसल सीजन शुरू होने से पहले मार्केटिंग बोर्ड ने जर्जर सड़कों की सुध नहीं ली है, यह काम अनाज मंडी में फसल की आवक से पहले करना होता है। अब हालत यह है कि बरसात सीजन के दौरान सर्विस रोड जर्जर हो गए। रोड पर जगह-जगह बजरी उखड़ी हुई थी। ऐसे में सीजन से पहले रोड की मरम्मत नहीं होने से किसानों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।
बीते वर्ष हुई थी 26 लाख क्विंटल धान की आवक अनाज मंडी में बीते वर्ष करीब 26 लाख क्विंटल धान की आवक हुई थी। इसमें करीब 130238 क्विंटल पीआर, 251545 क्विंटल 1509, 1685 क्विंटल शरबती, 10248 क्विंटल डीबी और 2206420 क्विंटल बासमती किस्म का धान पहुंचा था। अधिकारियों को इस बार बीते वर्ष की अपेक्षा ज्यादा आवक होने की उम्मीदें हैं।
^अनाज मंडी परिसर में सर्विस रोड की मरम्मत कराई जाएगी। मंडी में फसल की आवक नहीं हो रही है। फसल की आवक से पहले मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जाएगा, ताकि किसानों को सीजन में परेशानी न हो।
– विजेंद्र हुड्डा, एसडीओ, मार्केटिंग बोर्ड, गोहाना



