GohanaReligion

संस्कार भारती गोहाना इकाई के अभियान चलो गांव की ओर हेतू रिंढाणा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

गोहाना :- संस्कार भारती गोहाना इकाई के अभियान चलो गांव की ओर अभियान के तहत गांव रिंढाणा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रमआयोजित किया। संस्कार भारती गोहाना इकाई ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर गांव रिंढाणा स्थित माता शीतला पब्लिक स्कूल के साथ संयुक्त आयोजन में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम किया। यह कार्यक्रम 8 सितंबर 2023 को माता शीतला पब्लिक स्कूल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कार भारती के अध्यक्ष दलबीर सिंह डांगी व माता शीतला पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल जोगेंद्र नरवाल की संयुक्त अध्यक्षता में हुआ। इस कार्यक्रम में तीन प्रतियोगिताओं में कुल 140 बच्चों ने भाग लिया जो श्री कृष्ण लीला रूप सजा प्रतियोगिता ,मटकी सजा प्रतियोगिता,व दही हांडी प्रतियोगिता थी । श्री कृष्ण लीला रूप सजा में दो भाग थे । शिशु वर्ग में प्रिंस प्रथम विधि द्वितीय लक्षित तृतीया व बाल वर्ग में खुशी, नैंसी और नमन प्रथम, शिवानी और हर्षित द्वितीय, मनप्रीत तृतीय रहे। इसी प्रकार मटकी सजा प्रतियोगिता में अक्षिता प्रथम अंशु और नैंसी रही, व राखी ,ज्योति और अंशु तृतीयह रहे । दही हांडी की प्रतियोगिता में चार सदन की टीम भागीदार थी। कलाम सदन की टीम प्रथम रही जिसके कप्तान हार्दिक नवल थे ।कार्यक्रम का संयोजन संस्कार भारती की ओर से निदेशक विक्रम सैनी,सचिव कुलदीप चहल, संतलाल रोहिल्ला,जितेंद्र धीमान व दीपक ने किया । माता शीतला पब्लिक स्कूल की ओर से संयोजन सुरेश नरवाल ,राजेश राठी ,राजेश कथुरा ,ज्योति व रेणु ने किया

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button