गोहाना :- शहर में शहीद मदन लाल धींगरा पार्क के नजदीक स्थित मुख्य गुरुद्वारा में रविवार को गुरु ग्रंथ साहिब का 419 वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा के महासचिव डॉ. सुरेश सेतिया मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने शहरवासियों के साथ गुरु ग्रंथ साहिब को नमन किया। डॉ. सुरेश सेतिया ने कहा गुरु ग्रंथ साहिब आदर्श जीवन का पवित्र ग्रंथ है। इसमें संतों की वाणी का संग्रहित रूप है। इस पवित्र ग्रंथ से हम सबको मानवता की सेवा और प्रेम में सौहार्द की शिक्षा मिलती है।
गुरु ग्रंथ साहिब में सिर्फ सिख गुरुओं के उपदेश ही नहीं, बल्कि दूसरे हिंदू-मुस्लिम विचारकों की भी वाणी सम्मिलित हैं, इसलिए गुरु ग्रंथ साहिब के संदेश मानवता के कल्याण विश्व बंधुत्व दया, करुणा एवं स्नेह का अनंत स्रोत है। वहीं सभा के अध्यक्ष सरदार काबुल सिंह ने कहा ने कि गुरु अर्जन देव ने इस पवित्र ग्रंथ की स्थापना हरि मंदिर साहिब में की थी। सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह ने किसी इंसान को अगला गुरु बनाने की बजाय, गुरु ग्रंथ साहिब को ही शाश्वत गुरु घोषित किया था। इस मौके पर आजाद सिंह डांगी, जगदीश चिंदा, रोहित पिपलानी, संतोष पिपलानी, सुरेश कुमार, वाहिन पिपलानी आदि मौजूद रहे।



