GohanaReligion

आज का इंसान सिर्फ सुख की चाह में दूसरे का हक भी खाने से नहीं डरता- मोहन श्याम शर्मा

गोहाना :-शहर के देवी नगर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा की अध्यक्षता मंदिर के पुजारी राधे श्याम शर्मा ने की, जबकि कथा वाचक मोहन श्याम शर्मा रहे। इस अवसर पर उन्होंने सुदामा के चरित्र का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि निर्धन सुदामा भगवान के परम भगत थे। उनके द्वारा दिए सुख और दुख दोनों उन्हें प्रिय थे, क्योंकि ये दोनों भगवान की देन हैं। इसके बावजूद आज का इंसान सिर्फ सुख की चाह में दूसरे का हक भी खाने से नहीं डरता। ऐसे में हमें सच्ची मित्रता को समझना चाहिए, ताकि दूसरे का हक खाने से बच सकें। इस दौरान समाज सेवी एडवोकेट मनोज गोहाना ने उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button