गोहाना :- पुरानी सब्जी मंडी के नजदीक श्रीसति भाई साईं दास सेवा दल द्वारा शुक्रवार को भंडारा लगाया गया। भंडारा डेरा कलानौर के महाराज रघुनाथ दास महाराज के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में लगाया गया। भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे के आयोजक सदस्य राजीव चुघ ने बताया कि भंडारा लगाने से पूर्व गुरुद्वारा कलगीधर में महाराज रघुनाथ दास की दीर्घायु के लिए सुखमणि पाठ भी कराया गया। सेवा दल के पदाधिकारियों ने कहा कि संस्था सामाजिक कार्य करने में हमेशा तत्पर रहती है। इस अवसर पर हरीश चुघ, रवि सिंधवानी, भावुक सिंधवानी, सोमनाथ वधवा, नंदलाल चुघ, रमेश परुथी, सुनील, ज्योति सिंधवानी आदि उपस्थित थे।



