BusinessGohana

नई अनाज मण्डी में जजपा नेता की दुकानों पर ED के छापे

गोहाना :- शुक्रवार को ED की टीम ने गोहाना में जींद रोड स्थित नई अनाज मंडी में जजपा के नेता एवं गांव मोई हुड्डा के सरपंच पवन शर्मा की आढ़त की दुकानों पर छापा मारा। टीम ने दोनों दुकानों में रखे सामान
और रिकॉर्ड की जांच की और उनसे पूछताछ भी की। ED के अधिकारी देर शाम तक जांच में लगे रहे। सुरक्षा के मद्देनजर शहर थाना पुलिस को साथ लिया गया ।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

गांव मोई हुड्डा के रहने वाले पवन शर्मा गांव के सरपंच हैं। वह जजपा के पंचायती राज प्रकोष्ठ के सोनीपत के जिला अध्यक्ष हैं। उन्होंने गोहाना की अनाज मंडी में भगवान परशुराम ट्रेडिंग के नाम से दुकान नंबर 203 और 266 कर रखी है। 266 नंबर दुकान में खाद बीज की दुकान भी चल रही है। 203 नंबर दुकान को विभिन्न फर्मों के नॉम से चलाया जा रहा है। ED की सात-आठ सदस्यों की टीम सुबह लगभग 10 बजे गोहाना की नई अनाज मंडी में पहुंची। टीम के सदस्य दिल्ली नंबर की दो प्राइवेट गाड़ियों में आए थे। दिल्ली से  आई टीम में दो अधिकारी महिलाएं बताई गई। साथ में हरियाणा पुलिस का सहयोग लिया गया। ई.डी. की टीम के साथ गोहाना सिटी थाने की पुलिस भी रही। पवन शर्मा की दुकानों पर टीम ने कई घंटे तक छानबीन की। दोनों दुकानों के बाहर पुलिस का सख्त पहरा रहा तथा दुकानों के अंदर किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया गया।

पवन शर्मा ने कहा कि उन्होंने करनाल की एक चावल मिल के लिए छह-सात साल पहले धान की खरीद की थी। मिल द्वारा जो रुपये दिए गए थे, उन्हीं से आगे किसानों को भुगतान किया गया था। मिल मालिक द्वारा बैंकों से करोड़ों रुपये का लोन ले रखा है। उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। उनके पास लेन-देन का पूरा रिकॉर्ड है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button