गोहाना :- शहर में देवीनगर स्थित श्रीकृष्ण आदर्श गौशाला और जींद रोड स्थित श्रीगोपाल कृष्ण गौशाला के महासचिव राम कुमार गर्ग का त्यागपत्र अध्यक्ष घनश्याम तायल ने नामंजूर किया
दोनों गौशालाओं का वार्षिक चुनाव इस समय विवादो में है। इस चुनाव को फर्म ऐंड सोसायटी की जिला रजिस्ट्रार द्वारा स्थगित किया जा चुका है। जिला रजिस्ट्रार ने यह कार्रवाई गौशालाओं के मतदाताओं की उस शिकायत का संज्ञान लेते हुए की जिसमें चुनाव को ले कर गंभीर आरोप लगाए गए थे।
गौशालाओं की नई कार्यकारिणी का चुनाव तब तक टल गया है जब तक जिला रजिस्ट्रार के कार्योंलय द्वारा उक्त शिकायत का निपटान नहीं कर दिया जाएगा। इस तरह से यह चुनाव अनिश्चितकालीन के लिए टल गए हैं।
राम कुमार गर्ग दोनों गौशालाओं के 13 साल से महासचिव थे। उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र जिला रजिस्ट्रार द्वारा चुनाव को स्थगित करने से पहले दे दिया था। अध्यक्ष घनश्याम तायल ने अब त्यागपत्र को अस्वीकृत कर दिया है। राम कुमार गर्ग ने कहा कि उन्होंने त्यागपत्र देते समय भी पेशकश की थी कि नई व्यवस्था होने तक वह कार्य करते रहेंगे।
चूं कि अब गौशालाओं के चुनाव बेमियादी वक्त के लिए टल गए हैं, ऐसे में उन्होंने अध्यक्ष तायल के आदेश पर महासचिव पद पर इस भावना से कार्य करने का निश्चय
किया है कि गौमाता की सेवा बाधित न हो।



