Breaking NewsCrimeSonipatपुलिस प्रशासन

सोनीपत पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई — थाना राई क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान एक लाख रुपये के ईनामी मुकदमे से जुड़े पाँच हजार रूपये का ईनामी बदमाश घायल अवस्था में काबू

पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री अजय सिंघल IPS द्वारा जिस मुकदमे में सूचना देने पर ₹1,00,000/- का इनाम घोषित किया गया था, उस मामले में सोनीपत पुलिस को एक और बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

 

सोनीपत, 26 जनवरी : पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह, IPS, ADGP के कुशल मार्गदर्शन में SUAG यूनिट सैक्टर-7 सोनीपत की टीम द्वारा की गई प्रभावी कार्रवाई में थाना राई क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें लूट एवं हत्या की वारदात में संलिप्त पाँच हजार रूपये के ईनामी बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया, जबकि इस घटना में संलिप्त पाँच अन्य आरोपियों को मुठभेड़ से पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था।

पुलिस कारवाई

दिनांक 26.01.2026 को थाना राई में दर्ज अभियोग संख्या 19 दिनांक 26.01.2026 के अंतर्गत SUAG यूनिट सैक्टर -7 सोनीपत में नियुक्त उप निरीक्षक विवेक अपनी पुलिस टीम के साथ मु. न. 15/26 थाना कुंडली में वांछित आरोपी कुबेर उर्फ मैना उर्फ महिना निवासी जे.जे. कॉलोनी दिल्ली की तलाश में नरेला से बवाना रोड नजदीक घोघा मोड पर मौजूद था की ख़ुफ़िया जानकारी प्राप्त हुई की कुबेर उर्फ मैना उर्फ महिना निवासी जे.जे. कॉलोनी, दिल्ली जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर दिंनाक 07/08.01.2026 की रात्री को गांव मल्हा माजरा में एक मकान में घुसकर लूटपाट की थी और लूटपाट के दौरान मकान में हाजिर एक लडके की भी चाकु मारकर हत्या कर दी थी जो आज सुबह मोटरसाईकिल पर मुनिरपुर व गांव खेडी मन्नाजात की तरफ किसी वारदात को अंजाम देने के लिये जाएगा जिसके पास अवैध हथियार भी है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

सूचना के आधार पर SUAG यूनिट सोनीपत की टीम द्वारा आरोपी कुबेर उपरोक्त की तलाश में सफियाबाद से मुनिरपुर रोड पर गाँव मुनिरपुर से पहले तत्काल क्षेत्र में घेराबंदी की गई जो कुछ समय बाद गाँव मुनिरपुर की तरफ से एक मोटरसाईकिल सवार आता दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम ने हाथ से रुकने का ईशारा किया जो मोटरसाईकिल चालक सामने खडी पुलिस पार्टी को देखकर मोटरसाईकिल को रोड के साथ लगते कच्चे रास्ते पर मोडकर भागने लगा तो मोटरसाईकिल का सन्तुलन बिगडने के कारण मोटरसाईकिल कच्चे रास्ते मे गिर गई जो मोटरसाईकिल चालक मोटरसाईकिल को छोडकर कच्चे रास्ते पर खेतो की तरफ भागने लगा और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।

पुलिस द्वारा आत्मरक्षा एवं आरोपी को काबू में करने के लिए की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा, जिन्हें मौके पर ही काबू कर लिया गया। आरोपी कुबेर पर पुलिस आयुक्त सोनीपत की तरफ से दिनाँक 24 जनवरी 2026 को पाँच हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया थाl

गिरफ्तार आरोपी

1. कुबेर उर्फ मैना उर्फ महिना निवासी जे.जे. कॉलोनी दिल्ली.

आरोपी के कब्जे से एक अवैध हथियार बरामद किया गए हैं। मौके से हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने कई अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 07/08.01.2026 की रात गांव मल्हा माजरा में एक मकान में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था तथा विरोध करने पर एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल किया गया था, जिसकी बाद में मृत्यु हो गई। घायल आरोपी को सामान्य अस्पताल सोनीपत में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।

सोनीपत पुलिस अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button