भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां में मनाया गया 77 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति के वातावरण मे
गणतंत्र दिवस पर छात्राओं में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता का संदेश


खानपुर कलां, 26 जनवरी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां में 77 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. सुदेश ने की। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली।
इस अवसर पर अपने संबोधन में कुलपति ने कहा कि 26 जनवरी केवल एक राष्ट्रीय पर्व नहीं, बल्कि यह दिन हमें हमारे संविधान, अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान समानता, न्याय और नारी सशक्तिकरण की मजबूत नींव पर आधारित है और विश्वविद्यालय की छात्राएँ इन मूल्यों की सजीव प्रतिनिधि हैं।
कुलपति ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के भविष्य का निर्माण शिक्षित, आत्मनिर्भर और संवैधानिक मूल्यों से युक्त युवाओं के हाथों में है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों को भी समझें और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएँ।
कार्यक्रम के दौरान एनसीसी, एनएसएस तथा विश्वविद्यालय की सुरक्षा शाखा द्वारा परेड निकली और तिरंगे को सलामी दी। विभिन्न विभागों की छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।
गणतंत्र दिवस समारोह में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो शिवालिक यादव , डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो श्वेता सिंह, डीन ऐकडेमिक अफेयर्स प्रो विजय नेहरा परीक्षा नियंत्रक डॉ संदीप दहिया व निदेशक जन संपर्क लेफ्टिडेन्ट कर्नल डॉ अनिल बल्हारा एवं बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं।
मंच संचालन डॉ श्रीलेखा चौबे ने किया।



