पानीपत :- पानीपत के सेक्टर 12 में रहने वाले एक केमिकल व्यापारी को उसी के सगे भाई ने ठगने का प्रयास किया। परिवार की गैर मौजूदगी में आरोपी ने चेक बुक चुराकर तीन चेक पर 50-50 लाख का अमाउंट भरकर फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक में लगा दिए।
जहां से चेक वापस कर दिए गए। अब वह कोर्ट में न दावा ठोक दे, इसलिए उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद व्यापारी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेशों पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
पत्नी के इलाज के लिए दिल्ली गया हुआ था शिकायतकर्ता
चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में संजय कुमार ने बताया कि वह सेक्टर 12 हुड्डा में रहता है। वह केमिकल का व्यापार करता है। उसका सगा भाई राजेश कुमार है और उसका घर पर आना जाना भी है। संजय ने बताया कि उसका भाई एक धोखाधड़ी करने वाला इंसान है।
संजय पिछली काफी समय से अपनी पत्नी के इलाज के लिए दिल्ली में रह रहा है। उसने अपने भाई राजेश को घर की रखवाली के लिए कह दिया था। राजेश ने परिवार की गैर मौजूदगी में घर में अलमारी की तलाशी ली और उसमें से चेक बुक निकाल कर फर्जी हस्ताक्षर कर लिए।
फर्म के नाम 3 चेकों पर 50-50 लाख का अमाउंट भी भर लिया। संजय ने कहा कि हालांकि पिछले 4 साल से उसका यह बैंक अकाउंट बंद है। आरोपी ने ये तीनों चेक बैंक में लगाए। खातों में रुपए न होने के चलते चेक वापस कर दिए।
इसके बाद आरोपी को लीगल नोटिस भेजे गए। उसने उनका जवाब दे दिया। लेकिन संजय को डर है कि कहीं आरोपी डेढ़ करोड़ अमाउंट के इन चेकों को बैंकों में न लगा दें। आरोपी के खिलाफ चांदनीबाग थाना पुलिस में 28 को शिकायत भी दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।