
गोहाना :- शहर में देवीनगर स्थित श्रीकृष्ण आदर्श गोशाला और जींद रोड स्थित श्री गोपाल कृष्ण गोशाला का 6 अगस्त को होने वाला चुनाव विवादों में उलझ गया है। गोशाला समिति के सदस्यों ने न केवल पदाधिकारियों पर अनियमितता से चुनाव कराने का आरोप लगाया है, वहीं चुनाव पर रोक लगाने व नियम अनुसार कराने की मांग को लेकर सोसायटी के रजिस्ट्रार व एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है।
श्रीकृष्ण आदर्श गोशाला और श्री गोपाल कृष्ण गोशाला में करीब 2000 गोवंश हैं, जिनकी समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों की 45 वोट हैं। इनमें हर साल समिति का चुनाव होता है। बीते 11 साल से हो रहे चुनाव में दोनों गौशालाओं के सर्वसम्मति से प्रधान घनश्याम तायल व सचिव रामकुमार गर्ग बनते आ रहे हैं। अब समिति का आगामी साल के लिए 6 अगस्त को चुनाव होना है, लेकिन यह चुनाव विवादों में उलझ गया। समिति के सदस्यों ने मंगलवार को पुरानी अनाज मंडी स्थित अग्रवाल सत्संग भवन में बैठक करके पदाधिकारियों पर चुनाव को लेकर कई आरोप लगाए।
समिति के वरिष्ठ सदस्य के साथ रामधन भारतीय, पूर्व प्रधान नरेंद्र बंसल, सतीश, गोयल, सत्यनारायण मित्तल, रामनिवास गुप्ता, शिवचरण जिंदल, रामलाल सिंगला, महेंद्र सिंगला व गौरव जैन ने आरोप लगाया कि 6 अगस्त का चुनाव पूरी तरह से नियम के विरुद्ध है। चुनाव को लेकर न तो सदस्यों को तारीख बताई गई और नहीं नामांकन सहित चुनाव से जुड़ी हुई और कोई भी जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव नियम के अनुसार होना चाहिए। अगर नियम लागू नहीं किए जाते तो प्रशासन इस पर रोक लगाए। इन्हीं मांगों को लेकर उन्होंने बैठक के बाद सोसायटी के रजिस्ट्रार व एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा।



