पानीपत :- पुलिस टीम ने समालखा बस अड्डे पर चार महिला नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। महिलाओं के पास से 27 किलो गांजा बरामद किया। आरोपी महिलाओं की पहचान राक्सहेड़ा की सुरेंद्र कौर व गुरदीप, बसाड़ा की सरिता और बंदराला की कृष्णा के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने बताया कि उड़ीसा के तूनी जिला से अज्ञात युवक से 1.80 लाख रुपए में गांजा खरीदकर लाई थी। पुलिस ने आरोपी महिलाओं को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।